ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए दिमाग में आया धोखाधड़ी का आईडिया
सस्ते बिटकॉइन का झांसा देकर उज्जैन के युवक से की थी धोखाधड़ी
उज्जैन। Thu-11 Feb 2021
उज्जैन पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने उज्जैन के एक युवक को सस्ती कीमतों पर बिटकॉइन बेचने का झांसा देकर ठग लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ऑनलाइन ट्रेडिंग करता है। इसी दौरान उसके दिमाग में बिटकॉइन के नाम पर धोखाधड़ी करने का आइडिया आया था।
एक शिकायत की जांच के बाद जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्र एसआई एडमिरल तोमर तथा आरक्षक मनीष यादव ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से सागर करमाकर 21 साल को गिरफ्तार किया है। सागर पर आरोप है कि उसने उज्जैन के रहने वाले विशाल पिता रफीक अहमद खान निवासी रामप्रसाद भार्गव मार्ग से एक लाख 15 हजार रुपए की ठगी की है। प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने ऑनलाइन धोखाधड़ी कर कई और लोगों को लाखों रुपए का चूना लगाया है। पुलिस को जानकारी मिली है कि सागर के खिलाफ ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में गुरुग्राम और चंडीगढ़ में भी एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
वायरल वीडियो, फेसबुक पर झांसे में लेकर आरक्षक का बनाया अश्लील वीडियो
यह था मामला…
जीवाजीगंज थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया कि कुछ समय पहले विशाल खान ने थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि फेसबुक के माध्यम से उसकी पहचान सागर से हुई थी। सागर ने झांसे में लेकर विशाल खान को सस्ती कीमतों में बिटकॉइन दिलवाने की बात कही थी। उसकी बातों में आकर विशाल खान ने सागर के बैंक खाते में एक लाख 15 हजार रुपए जमा करवाए थे। रुपए जमा कराने के बाद सागर ने विशाल खान के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी।
खाद्य विभाग का छापा-1500 किलों मसाले जब्त
बैंक डिटेल से हुई पहचान
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जब गहनता के साथ मामले की पड़ताल की तो पुलिस को सागर के आईसीआईसीआई बैंक खाते की जानकारी मिली। जिसके माध्यम से पुलिस उसके घर तक जा पहुंची। पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी सागर ऑनलाइन ट्रेडिंग करता था। जहां उसे बिटकॉइन के संबंध में जानकारी मिली थी। यहीं से उसके दिमाग में लोगों के साथ ऑनलाइन फ्रॉड करने का आइडिया आया था। पुलिस के अनुसार आरोपी सागर मात्र 11वीं तक पढ़ा हुआ है।
ujjain-कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक जेल की सजा
क्या है बिटकॉइन
गौरतलब है कि बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है। जिसे दुनिया के कुछ देशों ने मान्यता दे रखी है। भारत की अगर बात की जाए तो कुछ बैंक के अधिकारिक रूप से बिटकॉइन का लेनदेन करती हैं। पिछले 5 सालों में बिटकॉइन की कीमतों में आश्चर्यजनक रूप से काफी उछाल आया है। कई बड़ी हस्तियां बिटकॉइन में इन्वेस्ट कर रही है। वर्तमान में 1 बिटकॉइन की कीमत 33 लाख रुपए से अधिक है।
ढाबा नहीं चला, बैंक का कर्ज बढ़ने लगा तो बन गया गांजा तस्कर
UJJAIN-एसटीएफ उज्जैन ने पकड़ा लाखों का अफीम एवं डोडाचुरा
ऐसी व्यवस्था की परिंदा भी नही मार पाएंगा पर , स्थानीय नेताओं की नो इंट्री
Ujjain-कार और वेन की भिड़ंत एक की मौत, 6 लोग घायल
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…