तापी के चोरी हुए पाईप से ठेकेदार को लाभ पहुंचाने का प्रयास
कंपनी के अधिकारी ने की शिकायत, निगम आयुक्त ने दिये जांच के आदेश
उज्जैन। wed-19 Aug 2020
तापी कंपनी के दो लाख रूपए कीमत के चोरी हुए पाईप निगम की कपिला गौशाला में मिलने से मिले है। इस मामले में पीएचई के इंजीनियर जो कि तापी के कार्यों को देखते है, उनकी संदिग्ध भूमिका है। कंपनी द्वारा निगम आयुक्त को की गई लिखित शिकायत की गई है। आयुक्त ने जांच के आदेश दिए है।
जलगांव की मेसर्स तापी कंपनी, जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन अंतर्गत शहर में पेयजल सप्लाई में इस्तेमाल डीआइ और पीवीसी पाइप लाइन बिछा रही है। कंपनी ने लॉकडाउन से पहले 25-25 हजार रुपये कीमत के 12 पाइप कार्तिक मेला ग्राउंड पर रखे थे। कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च से काम बंद था, इस वजह से पाइप चिन्हित स्थानों पर नहीं बिछाए जा सके। पाइप कार्तिक मेला मैदान पर ही रखे हुए थे। कंपनी ने 5 दिन पहले काम शुरू करना चाहा तो मौके पर 8 पाइप गायब मिले। कंपनी के साइट इंजीनियर लोकेशराव शिंदे ने अपने साथियों के साथ शहर में पाइप की जब तलाश की तो चार पाइप निगम की रत्नाखेड़ी स्थित कपिला गोशाला में रखे मिले हैं। शिंदे ने कहा कि ये पाइप हमारी कंपनी के हैं। हमारी जानकारी के बिना ये पाइप गोशाला कैसे पहुंचे, इसकी जांच होना चाहिए। बिना किसी सक्षम अधिकारी के निर्देश ये पाइप गोशाला नहीं पहुंचाए जा सकते।
कंपनी ने की शिकायत
तापी कंपनी द्वारा मामले में निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल को कार्रवाई के लिए पत्र दिया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि इस मामले में जिम्मेदार दोषी अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करें और हमारे पाइप हमें लौटाएं साथ ही तापी कंपनी द्वारा न्याय नही मिलने पर थाने में एफआइआर दर्ज करवाने की बात भी कहीं है।
कार्यकाल में ऐसे कई खेल
तापी के चोरी हुए पाईपों को पीएचई द्वारा जारी होने वाले टैंडरों के बाद इंजीनियर अपने पसंदीदा ठेकेदार को कम से कम रेट में टैंडर डलवाते और फिर तापी के पाईपों का इस्तेमाल उक्त कार्य में कर लिया जाता। इससे ठेकेदार को पाईप का पैसा भी बच जाता और इंजीनियर को आर्थिक लाभ भी पहुंच जाता। बताया जाता है कि एक फाईल भी निगम में चल रही है, जो इस मामले के उजागर होने के बाद गायब हो सकती है।
दोषी पर होगी कार्रवाई
तापी कंपनी द्वारा पाईप चोरी होने और कपिला गौशाला में कुछ पाईप बरामद होने के संबंध में पत्र दिया गया है, जिसकी जांच के आदेश संबंधित अधिकारी को दिये गये है। जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएंगी।
क्षितिज सिंघल, आयुक्त ननि
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…