बैंकिंग & फाइनेंस

Patanjali Credit Card बाबा रामदेव फ्री में दे रहे क्रेडिट कार्ड, कस्टमर को मिलेगा भारी कैशबैक

Patanjali Credit Card पीएनबी और एनपीसीआई के साथ मिलकर पतंजलि आयुर्वेद ने दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किये है. जिनके साथ मिलेगा लाखों का बीमा

Patanjali credit card online apply, pnb, card benefits in Hindi, balance check online, app, recharge portal, price

Patanjali Credit Card योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ मिलकर को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। पतंजलि क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा कि, ‘ग्राहकों को पतंजलि आयुर्वेद उत्पाद खरीदने पर भारी छूट मिलेगी। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने इस योजना की शुरूआत की।

क्रेडिट कार्ड लॉन्च करते हुए बाबा रामदेव ने कहा, ‘पतंजलि क्रेडिट कार्ड ( Patanjali Credit Card ) के रूप में आत्मनिर्भर भारत की नई प्रेरणा से एक नया इतिहास और रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. बाबा रामदेव ने इस साल जनवरी की शुरूआत में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का क्रेडिट कार्ड लॉन्च करने की घोषणा की थी। आपको बता दें कि पतंजलि क्रेडिट कार्ड खरीदने वाले ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान करने के लिए 50 दिन का समय मिलेगा। वहीं, जो ग्राहक बिल का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं, वे 18 महीने में 12 फीसदी ब्याज के साथ इसका भुगतान कर सकेंगे.

यह भी पढ़े…

पंजाब नेशलन बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर-4 अप्रैल से बदल रहे है पेमेंट रूल्स

सस्ते ब्याज पर ले सकते हैं लोन | एक महीने का है मौका

90 हजार रुपए तक बढ़ जाएगी सैलरी, 31 मार्च से सैलरी में आएगा बड़ा उछाल

कस्टमर्स को मिलेगा ज्यादा फायदा

पतंजलि आयुर्वेद के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने कहा, ‘पीएनबी-रूपे पतंजलि क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कई फायदे मिलेंगे। इसमें दो एडऑन कार्ड भी मिलेंगे। आप अपने अलावा अपने परिवार के सदस्यों के हाथ में क्रेडिट कार्ड भी दे सकेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस कार्ड से ग्राहकों को जितना लाभ मिलेगा, उसमें इसकी सुविधा दी गई है.’

ये भी पढ़े  FD Rate Hike बैंक कस्टमर्स को एफडी पर मिलेगा ज्यादा ब्याज

क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा 5 लाख बीमा

बालकृष्ण ने कहा, ‘इस कार्ड में कैशबैक, लॉयल्टी पॉइंट, बीमा कवर जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें ग्राहकों को पीएनबी की ओर से 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। आपको बता दें कि स्वदेशी समृद्धि कार्ड पर भी ग्राहकों को 5 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है।

यह भी पढ़े…

बैंकों में होगी लम्बी छुट्टी महीने में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक-देखें लिस्ट

पैन कार्ड वालों के लिए जरूरी सूचना, इस गलती पर लग सकता है जुर्माना

पीएनबी कस्टमर्स के लिए गुड़ न्यूज़, बैंक दे रहा है 8 लाख रुपये-कैसे मिलेगा फायदा

कहां से प्राप्त करें कार्ड, कितनी छूट मिलेगी

बालकृष्ण ने बताया कि, पतंजलि के मेगा स्टोर, पतंजलि के अस्पताल और Punjab National Bank (PNB) की सभी शाखाओं में पतंजलि का क्रेडिट कार्ड बनाया जा सकता है. 60% क्रेडिट कार्ड पतंजलि आयुर्वेद और 40% पंजाब नेशनल बैंक द्वारा बनाया जाएगा। पतंजलि का सामान खरीदने पर ग्राहकों को 5 से 7 फीसदी की छूट मिलेगी. इस कार्ड के जरिए ग्राहक किसी भी कंपनी का सामान खरीद सकते हैं।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड ओवरव्यू

Card Name PNB Patanjali Credit Card
Launched by Punjab National Bank & Patanjali Ayurved Limited
Card Platform RuPay
Partnership with National Payments Corporation of India
Card Variants Two (PNB RuPay Platinum & PNB RuPay Select)

पहली बार ऐसा क्रेडिट कार्ड

आचार्य बालकृष्ण (Acharya Balkrishna) ने कहा कि, ‘पतंजलि से जुड़े सभी कर्मयोगी भाइयों और बहनों के साथ-साथ सभी देशवासियों को पहली बार ऐसा क्रेडिट कार्ड मिलने जा रहा है जो विभिन्न रूपों और आयामों से जुड़ा होगा।’ उन्होंने कहा कि, ‘पतंजलि कोई कारपोरेट घराना नहीं है, कोई बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है, कोई व्यावसायिक प्रतिष्ठान नहीं है, बल्कि यह आत्म-साधना द्वारा राष्ट्र निर्माण का संकल्प है, जिसे बाबा रामदेव के सामाजिक और आध्यात्मिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उठाया गया था।’ बालकृष्ण ने आगे कहा, ‘पतंजलि शुरू से ही पीएनबी से जुड़े रहे हैं। पतंजलि के सभी कर्मचारियों को को-ब्रांडेड कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड की सेवाओं से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़े  PNB Services Update अब लोन की क़िस्त जमा करना हुआ और भी आसान-जानिए क्या है प्रोसेस

पतंजलि क्रेडिट कार्ड पर मिलेगी ये सुविधा

  • दोनों कार्डों पर बीमा लाभ। कार्ड धारक की आकस्मिक मृत्यु पर दो लाख रुपये का बीमा कवर।
  • कार्ड धारक की स्थायी अपंगता की स्थिति में 10 लाख का बीमा कवर।
  • पतंजलि स्टोर्स से ढाई हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर दो फीसदी कैशबैक की सुविधा।
  • पतंजलि क्रेडिट कार्ड सक्रिय होने पर 300 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लाउंज का उपयोग।
  • ऐड ऑन कार्ड की सुविधा।
  • नकद अग्रिम सुविधा।
  • ईएमआई भुगतान, ऑटो डेबिट सुविधा।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • क्रेडिट कार्ड में लिमिट के आधार पर खर्च किया जा सकता है। यह लिमिट अपनी जरूरत के हिसाब से सेट की जा सकती है।
  • इमरजेंसी के समय बैंक आसानी से प्री-अप्रूव्ड लोन दे देता है।
  • अगर पैसा हाथ में नहीं है और कुछ खरीदना चाहते हैं तो उस चीज को क्रेडिट कार्ड से खरीदा जा सकता है।
  • ईएमआई के माध्यम से भुगतान की सुविधा। इससे जेब पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता है।
  • ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदारी के लिए कैश बैक लाभ। फेस्टिव सीजन में इस तरह के ऑफर की भरमार है।

कैसे मिलेगा पतंजलि क्रेडिट कार्ड

पंजाब नेशनल बैंक पतंजलि क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए एक व्यक्ति को अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक में जाना होगा। नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक में जाने के बाद, बैंक अधिकारियों से मिलें और उनसे पीएनबी पतंजलि क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछें, कार्ड के लिए आवश्यक क्रेडेंशियल क्या हैं, और कार्ड की पात्रता के बारे में सभी विवरण प्राप्त करें। कार्ड का विवरण प्राप्त करने के बाद, घर वापस जाएँ और सभी विवरणों की व्यवस्था करें और फिर दस्तावेज़ जमा करने के लिए फिर से बैंक जाएँ। दस्तावेज़ जमा करने के बाद वे विवरण की पुष्टि करेंगे और आपके द्वारा आवेदन किए गए PNB RuPay Select या PNB RuPay प्लेटिनम कार्ड जारी करेंगे।

ये भी पढ़े  FD Rates 2024: इन 6 बैंको ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, देखें कितना होगा अधिक मुनाफा

WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…

Deepak Bharti

मैं दीपक भारती thetadkanews.com हिन्दी News वेब पोर्टल का Founder हूं, BA और MA in Mass Communication की पढ़ाई के बाद मैने साल 2008 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। मैने शुरूआती दिनों में सांध्य दैनिक News Today, Agniban, Akshar Vishwa, Dainik Swadesh में रिपोर्टर और वर्तमान में Dainik Dabang Dunia में सनियर रिपोर्टर के रूप में काम कर रहा हूं। मैने पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में लिया है। बदलती दुनिया पत्रकारिता भी डिजिटल स्वरूप में आ गई हैं। मेरा यह प्रयास रहता है कि खबर जैसी है वैसी ही उसके पाठकों तक पहुंचना चाहिए। ताकि वह उसके हर पहलू को समझ सकें।
Back to top button
मृदुल मधोक यूट्यूब कैसे कमा रहे करोड़ो FASTag वालों के लिए खास खबर, अभी देखें सड़क पर दौड़ेगी jawa 350 bike, यह है कीमत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में गाये राम भजन

Adblock Detected

Please uninstall adblocker from your browser.