पटवारी गिरफ्तार, 4 हजार के लिए दांव पर लगाई नौकरी
-ईओडब्ल्यू की टीम ने की कार्रवाई, रिश्वतखोर पटवारी गिरफ्तार
उज्जैन में पटवारी गिरफ्तार -मात्र 4 हजार रुपए के लिए एक पटवारी ने अपनी नौकरी दाव पर लगा दी। सोमवार को ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने फरियादी को रिश्वत की रकम के साथ अपने निजी ऑफिस पर बुलाया था। वहीं पर ईओडब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई की।
यह भी पढ़े…
पटवारी गिरफ्तार सोमवार दोपहर में ईओडब्ल्यू उज्जैन की टीम ने महिदपुर तहसील में पटवारी महेन्द्र दरगोड़े पिता रघुनाथ 42 साल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ईओडब्ल्यू की टीम ने उक्त कार्रवाई महिदपुर स्थित निजी ऑफिस पर की। पटवारी ने फरियादी से ऋण पुस्तिका के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने योजना बनाकर रिश्वतखोर पटवारी को दबोच लिया। ग्राम बड़ी तहसील महिदपुर निवासी जयराज पिता नाथूलाल राठौर की शिकायत के बाद उक्त कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़े…
- उज्जैन में बच्चों का वैक्सीनेशन, स्कूलों में उत्साह
- उज्जैन में तीसरी लहर की तैयारी, एक्सन में अधिकारी
- चायना डोर पर पुलिस की सख्ती, 25 चकरी जप्त
मांगे थे 5 हजार
ईओडब्ल्यू डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि फरियादी जयराज पिता नाथूलाल राठौर से ऋण पुस्तिका के लिए पटवारी महेन्द्र दरगोड़े द्वारा 5 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी। जिससे परेशान होकर जयराज ने ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी को शिकायत की थी। शिकायत की पुष्ठी होने के बाद सोमवार को आरोपी को दबोच लिया गया। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अजय सनकत, पीके व्यास और एसआई अशोक राव आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े…
- ट्रैफिक जवान की पिटाई -टावर चौक पर महिलाओं ने किया हमला
- उज्जैन न्यूज बेगमबाग के 17 मकानों को तोड़ा
- गोल्डन केमिकल दुकान और गोदाम पर छापा
तहसील में दिया था आवेदन
डीएसपी कैथवास ने बताया कि किसान ने तहसील कार्यालय में साल 2018-19 की बटवारा और नामांतरण के लिए नई ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए आवेदन दिया था। जिसके एवज में पटवारी ने 5 हजार रुपए की मांग की थी। रविवार को किसान ने पटवारी को एक हजार रुपए एडवांस में दे दिए थे। सोमवार को बाकि के 4 हजार रुपए लेने के लिए पटवारी ने उसके निजी आॅफिस पर किसान को बुलाया था।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…