ujjain-एक हजार लोगों को भेजा जाएगा अस्थाई जेल
-सोशल डिस्टेंसिंग को नजर अंदाज कर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर शुरू हुई कार्रवाई
उज्जैन में एक दिन के अंदर 70 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन सकते में है। कलेक्टर ने आदेश दिए है कि सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने वाले और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। सोमवार सुबह से ही शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रशासनिक, निगम और पुलिस अधिकारियों ने सयुक्त रूप से कार्रवाई की।
उज्जैन। Mon-21 Sep 2020
मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में रविवार को एक साथ 70 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। यह पहली मर्तबा हुआ है कि एक दिन में इतने लोग एक साथ संक्रमित पाए गए है। हालांकि सभी मरीज अलग-अलग स्थानों के रहने वाले है। आंकड़ा बढ़ता देख प्रशासन ने सोमवार से सख्ती करने के आदेश दिए है। सोमवार से शहर के विभिन्न चौराहों पर पुलिस ने कार्रवाई की। नियमों को अनदेखा करने वालों को पकड़कर अस्थाई जेल भेजा गया। इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई थी।
चालन नहीं भेजे जेल
70 लोगों के पॉजिटिव आने के कारण रविवार को ही कलेक्टर अशीषसिंह ने उज्जैन शहर पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त को आदेश देकर कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निदेश दिए थे। आदेश में स्पष्ट था कि लापरवाह लोगों के खिलाफ चालन की कार्रवाई कम से कम हो। लेकिन उन्हे अस्थाई जेल में जरूर भेजा जाए। ताकि अगली बार निमयों का उल्लंघन न करे।
हर थाना क्षेत्र में दिखाई सख्ती
सोमवार सुबह से ही शहर के सभी थाने की पुलिस निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों पर तैनात हो गई थी। बाइक सवार हो या कार चालक सभी को चेक किया जा रहा था। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने उन्हे तुरंत पकड़कर जेल वाहन में बैठाया जा रहा था। जेल वाहन एक बार भर जाने के बाद लोगों को माधव कॉलेज स्थित अस्थाई जेल भेजा जा रहा था।
सख्त कार्रवाई की जाएगी
शहरवासियों से उम्मीद की जाती है कि वह कोरोना से बचने के लिए जारी किए गए समस्त नियमों का पालन करें। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आशीषसिंह, कलेक्टर
यह भी पढे…
Indore-पानी से भरी बाल्टी में डूबी गई दो साल की मासूम
मरीज की मौत के बाद, डॉक्टरों के साथ की मारपीट
ujjain-स्कूल खुलेंगे, लेकिन नहीं लगेंगी क्लासेस
टीआई बने सिंघम, पूर्व पार्षद ने धक्का दिया तो मारा पंजा, वीडियो देखें
ujjain-उफनती शिप्रा नदी में एक ही परिवार के 5 लोग गिरे, वीडियो देखें
दुकानदारों को ठगने का नया तरिका लाए बदमाश
ujjain-CBI अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने ठगे सोने आभूषण
पार्टनरों के षड़यंत्र का शिकार हो रहा व्यापारी
अधिक दामों में बेच रहा था यूरिया, विरोध के बाद दुकान सील
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…