पेट्रोल पंप पर कांग्रेसियों ने बजाये झांझ मंजीरे
तख्तियां लहराईं बहुत हुई महंगाई की मार, चलो हटाऐं मोदी सरकार
उज्जैन। Fri- 11 Jun 2021
बढ़ती महंगाई के विरोध में शुक्रवार को शहर कांग्रेस के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर धरना देकर झांझ मंजीरे बजाये, हाथों में तख्तियां लहराई। जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ आम आदमी का गुस्सा दिखाई दिया। इस दौरान कई आम लोगों ने भी केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्सा दिखाया।
कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन के दौरान उज्जैन शहर में शहर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष विवेक यादव के नेतृत्व में प्रकाश पेट्रोल पंप कोयला फाटक पर प्रभावी प्रदर्शन किया। घंटों तक चले प्रदर्शन में संबोधित करते हुए विवेक यादव ने कहा कि 2014 के आम चुनाव के पहले नरेंद्र मोदी सहित पूरी भाजपा पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे मोदी अपने भाषणों में कहते थे कि उनकी सरकार अगर बनी तो वे 10 दिन में महंगाई को कम कर देंगे ऐसा फामूर्ला उनके पास है अब ऐसा लगता है कि देश के करोड़ों रुपए लेकर मोदी जी का फामूर्ला भी लेकर नीरव मोदी विदेश भाग गया है।
कोरोना की तीसरी लहर से घबराना, नहीं बचना होगा
ठप्प हो रहा व्यापार
देश में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि लोग त्राहिमाम कर रहे हैं पिछले एक साल से लोग कोरोना महामारी से लॉकडाउन झेल रहे है काम धंधे व्यापार सब ठप्प है ऊपर से महंगाई जान लेने पर तुली है केवल पेट्रोल डीजल के दाम ही नहीं बड़े बल्कि रोजमर्रा की हर वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं खाने का तेल 200 रुपए लीटर हो गया है। दाल 120 से ज्यादा में मिल रही है। आपदा के समय उपयोग में आने वाले रिजर्व धन को भी मोदी ने खर्च कर दिया है। मोदी जी जनता को 15 लाख देने का वादा कर सरकार में आए थे किंतु मोदी जी ने जनता की मेहनत की कमाई को ही लूट लिया है और इसी लूट से वह सरकार चला रहे हैं।
28 जून से इन मंदिरों में श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
इन्होने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष महेश सोनी, रवि राय, अशोक भाटी, मुकेश भाटी, राजेश बाथली, पप्पू बौरासी, प्रितेश शर्मा, अर्पित यादव, आदित्य गेहलोत, सोनू परमार, विकास पांचाल, मयूर कानूनगो, नितेश पंवार, विशाल यादव, दिलीप मंडावलिया, जितेंद्र मंडोर आदि मौजूद थे।
नशे की लत ने उसे पहुंचा दिया सलाखों के पीछे
उज्जैन में आज से बंद हुआ लेफ्ट-राइट
तेल से भरा टैंकर पलटा, ग्रामीणों ने मचाई लूट
मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी ने फांसी लगाई
बेल्ट से बालक कर रहा था स्टंट, फांसी लगने से मौत
नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने सील कर दी दुकानें
बाबा महाकाल के होंगे दर्शन…मगर यह रहेगी शर्त
UJJAIN-पुलिस नहीं पहुंचती तो लूट लेते पेट्रोल पंप
व्यापारियों के लिए खुश खबरी-एक घंटा अधिक खुली रहेंगी दुकानें
गंभीर लापरवाही-आधे से ज्यादा शहर की सड़कें खुदी
5 स्टॉर होटल से कम नहीं है उज्जैन का यह थाना
Video-भेरूगढ़ पुलिस ने छापा मारा, 480 लीटर एसिड जब्त
मिट्टी में दब रह महाकाल मंदिर का इतिहास
संडे लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
UJJAIN-पुलिस से नहीं बच सका शातिर बदमााश
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…