UJJAIN-पुलिस नहीं पहुंचती तो लूट लेते पेट्रोल पंप
-5 बदमाशों से हथियार जब्त, वाहन चालक के साथ की थी लूट
उज्जैन की चिमनगंज पुलिस ने लूट करने वाले बदमाशों की गैंग को दबोचा है। आरोपी एक पेट्रोल पंप को लूटना चाहते थे। लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी योजना को विफल कर दिया।
उज्जैन। Mon-07 Jun 2021
आगर रोड स्थित चौपाल सागर के समीप से पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों की एक गैंग को दबोचा है। बदमाशों के कब्जे से धारदार हथियार मिलने पर पुलिस ने जब उनसे सख्ती के के साथ पूछताछ की तो उन्होने पेट्रोल पंप लूटने की योजना के बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
चिमनगंज पुलिस ने रात में हथियारों से लैस 5 बदमाशों को आगर रोड से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी आकाश पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। बदमाश चौपाल सागर के समीप सुनसान क्षेत्र में छुपे हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की और उसके बाद सभी को दबोच लिया। पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास भी किया था। बदमाशों के पास तलवार, चाकू, लोहे के सरिया और डंडे जब्त किए गए है। आरोपियों ने अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
व्यापारियों के लिए खुश खबरी-एक घंटा अधिक खुली रहेंगी दुकानें
इन बदमाशों को पकड़ा
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम अयान पिता मोहम्मद हनीफ निवासी यादव नगर, सोहेल पिता राजू खान निवासी पवासा मल्टी, सोनू उर्फ सोजान पिता अब्दुल रशीद, अज्जू उर्फ अरशद पिता इसरार खान निवासी चंद्र नगर आगर रोड और शोएब अख्तर पिता मोहम्मद शेरू निवासी टंकी चौक हैं। बदमाशों ने कबूल किया कि उनकी योजना पेट्रोल पंप लूटने की थी। पुलिस ने सभी आरोपियों से सख्ती के साथ पूछताछ की।
गंभीर लापरवाही-आधे से ज्यादा शहर की सड़कें खुदी
ट्रक चालक को लूटा
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों आगर रोड पर ही रात के समय ट्रक चालक को चाकू दिखाकर लूटने की वारदात उनके द्वारा ही की गई थी। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक के पास ज्यादा रुपए नहीं थे जिसके चलते वह शिकायत दर्ज कराने नहीं पहुंचा था। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक राजस्थान जा रहा था। फिलहाल पुलिस बदमाशों से अन्य वारदातों की जानकारी जुटा रही है। इसके बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
5 स्टॉर होटल से कम नहीं है उज्जैन का यह थाना
यहां से भी पकड़ाए थे बदमाश
3 दिन पूर्व जीवाजीगंज पुलिस ने 7 बदमाशों को खाकचौक के समीप खेत से पकड़ा था। जिनके पास से नकली पिस्टल और चाकू सहित अन्य हथियार बरामद किए गए थे। बदमाशों की गैंग जो एटीएम लूटने की फिराक में थी। बदमाशों ने बोहरा परिवार के घर, योग माया माता मंदिर में दान पेटी तोड़ने, राम घाट पर चाकू बाजी करने और मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। अनलॉक शुरू होते ही आशंका जताई गई थी कि शहर में अपराध का ग्राफ बढ़ेगा
यह भी पढ़ें…
Video-भेरूगढ़ पुलिस ने छापा मारा, 480 लीटर एसिड जब्त
मिट्टी में दब रह महाकाल मंदिर का इतिहास
संडे लॉकडाउन, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
UJJAIN-पुलिस से नहीं बच सका शातिर बदमााश
प्लास्टिक की पिस्टल से लूटने निकले थे एटीएम
UJJAIN-महिला को देखकर सांसद ने जोड़ लिए हाथ
चंदननगर में पडोसियों के विवाद में डबल मर्डर
मामूली विवाद के बाद तिलकेश्वर कॉलोनी में युवक की हत्या
बदमाशों से ठगाई वृद्धा तीन थानों के बीच होती रही परेशान
महाकाल परिसर की खुदाई में मिला ऐसा कुछ, रह जाएंगे हैरान
7 साल से बंद रेलवे ट्रेक पर अभी नहीं दौड़ेगी ट्रेन
UJJAIN-गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
एडवांस टेक्नॉलाजी की बोट से बचेगी डूब रहे लोगों की जान
एक सप्ताह में कोरोना से उद्योगपति पिता-पुत्र का निधन
उज्जैन के ठेकेदार को लाखों का चूना लगाकर भागी युवती
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…