BJP नेताओं से तंग आकर फोटोग्राफर ने की आत्महत्या
बेहोशी की हालत में मिला दोस्तों को, एक्टिवा से मिला सुसाइड नोट
उज्जैन। Thu-24 Sep 2020
अभिषेक नगर में रहने वाले फोटोग्राफर ने बीजेपी नेताओं से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार दोपहर में फोटोग्राफर अपने दोस्तों को फोन लगाकर कहा कि उसने जहर खा लिया है। इलाज के दौरान फोटोग्राफर की मौत हो गई। पुलिस को उसकी एक्टिवा की डिक्की में से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें भाजपा नेताओं सहित कुछ लोगों द्वारा परेशान करने का जिक्र है।
चिंतामन पुलिस ने बताया कि अभिषेक नगर निवासी फोटोग्राफर निलेश शेल्के ने गुरुवार दोपहर में जहर खा लिया था। जहर खाने के बाद उसने अपने दोस्त गोविंद सोनी उर्फ गोलू को फोन लगाकर इसकी जानकारी भी दी थी। जानकारी मिलने के बाद नीलेश का दोस्त गोपाल बड़नगर रोड स्थित धरमबलडा पर पहुंचा। जहां उसे निलेश बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला। दोस्त उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस को देना एक्टिवा
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निलेश ने अपने दोस्तों को कहा कि उसकी एक्टिवा में एक सुसाइड नोट रखा है। एक्टिवा को मौत के बाद पुलिस को सौंप देना। निलेश के दम तोड़ने के बाद उसके दोस्त एक्टिवा लेकर चिंतामन थाने पहुंचे। जहां पुलिस को एक्टिवा में से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें कुछ लोगों के नाम लिखे हैं। जिन से परेशान होकर उसने आत्महत्या की है। घटना के बाद चिंतामन थाना प्रभारी महेंद्र मकाश्रे मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कई दिनों से था परेशान
चिंतामन पुलिस ने बताया कि एक्टिवा की डिक्की में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें रणदीप सिंह मक्कड़ और दिग्विजय सिंह के साथ ही अतुल और अन्य लोगों के नाम लिखे हुए हैं। जिनसे निलेश ने कुछ रुपए उधार लिए थे। 1 साल से लगातार वहां ब्याज चुका रहा है। मूलधन से अधिक ब्याज देने के बाद भी उस पर रुपए के लिए दबाव बनाया जा रहा था। सुसाइड नोट में जिक्र है कि रणदीप सिंह और अन्य ने उसे धमकाया भी था। गौरतलब है कि रणजीत सिंह भाजपा आईटी सेल और दिग्विजय सिंह दौलतगंज मंडल अध्यक्ष है।
नानाखेड़ा पर डाला था कैफे
पुलिस को जानकारी मिली है कि निलेश ने दिसंबर माह में नानाखेड़ा पर एक द स्टूडियो केफे के नाम से कामकाज शुरू किया था। इसके पूर्व निलेश के पिता का आर के स्टूडियो के नाम से फ्रीगंज में स्टूडियो था। लेकिन समय के साथ स्टूडियो बंद हो गया और निलेश ने फोटोग्राफी शुरू कर दी। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
यह भी पढे…
Ujjain-36 घंटे में हुई 5 इंच से अधिक बारिश
कोरोना के चलते कैदियों की रिहाई अवधि बढ़ाई, अब 240 दिन की मिलेगी पैरोल
आयशर और तूफान के बीच भिड़ंत, एक की मौत
दोस्त के घर को गुगल मेप्स पर बताया नाइट क्लब
मैजिक और ऑटो चालक ने चुराई 8 लाख की कार
उज्जैन- संकट में है थाना, रक्षा करेंगे संकट मोचन हनुमान
ujjain-एक हजार लोगों को भेजा जाएगा अस्थाई जेल
Indore-पानी से भरी बाल्टी में डूबी गई दो साल की मासूम
मरीज की मौत के बाद, डॉक्टरों के साथ की मारपीट
ujjain-स्कूल खुलेंगे, लेकिन नहीं लगेंगी क्लासेस
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…