PM Maandhan Yojana सरकार दे रही हर महीने 1800 रुपये! कहीं आपके पास तो नहीं आया वायरल मैसेज
PM Maandhan Yojana के नाम पर एक फेक मैसेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
PM Maandhan Yojana के नाम ठग लोगो को एक फेक मैसेज भेज रहे है जिसमें 18 से 40 साल तक के लोगों को हर महीने 1800 रुपये देने की बात कही जा रही है.
लोगों की भलाई के लिए सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाती है, लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार ऑनलाइन ठग इसका फायदा उठा लेते हैं. ये साइबर ठग सरकारी योजना के नाम पर लोगों को ठगते हैं। इसी तरह सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मानधन योजना के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए 1800 रुपये महीना देने की बात कही जा रही है.
क्या है वायरल मैसेज
PM Maandhan Yojana सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि पीएम मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार 18 से 40 साल की उम्र के लोगों को हर महीने 1800 रुपये दे रही है. इसके लिए लोगों से ऑनलाइन फॉर्म भरने को कहा जा रहा है।
यह भी पढ़े…
ऑनलाइन गेम तीन पत्ती ने ली छात्र की जान, पैसे के लालच में लग गई जुए की लत
Ujjain Crime News -पांच तस्कर गिरफ्तार, लाखों का गांजा जब्त
एक्शन में उज्जैन पुलिस -कंजरों के डेरों और बदमाशों के घरों पर पुलिस की दबिश
क्या है इसकी सच्चाई
पीआईबी ने वायरल हो रहे इस मैसेज की फैक्ट-चेकिंग करते हुए इसे पूरी तरह फेक बताया. पीआईबी ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह मैसेज गलत है। पीएम मानधन योजना एक पेंशन योजना है। इसमें लाभार्थियों को 60 साल बाद ही पेंशन का लाभ मिलेगा। पीआईबी समय-समय पर लोगों को ऐसे संदेशों से सावधान रहने की सलाह देता है। साथ ही लोगों को इस तरह के भ्रामक और लुभावने संदेशों के झांसे में न आने की सलाह दी है।
यह भी पढ़े…सावधान-किसी भी लड़की को रेड हार्ट इमोजी भेजी तो हो सकती है जेल
योजना के नाम पर ठगी
लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजना पर बहुत भरोसा है। इसका फायदा ये ऑनलाइन ठग उठाते हैं। इन फेक मैसेज के नाम पर लोग बड़ी आसानी से ठगी का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में लोगों को इस तरह के फर्जी दावों के झांसे में नहीं आना चाहिए.
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…