PNB Mega E-Auction बैंक दे रहा सस्ते मकान, प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका- इस तरह करें निवेश
PNB Mega E-Auction मार्च में होंगे चार बार मेगा ई-ऑक्शन, आपको मिलेगा सस्ते में घर मकान या प्रॉपर्टी खरीदने का मौका
पंजाब नेशलन बैंक द्वारा मार्च महीने में 4 मेगा ई-ऑक्शन PNB Mega E-Auction किए जाऐंगे। इस ऑक्शन में आप आसानी ने घर या अन्य कोई प्रॉपटी खरीद सकते है। जहां आपके पास एक ऐसा मौका हो सकता है जिसमें आप सस्ते में रेजिडेंशियल और कॉमिर्शियल या इंडस्ट्रियल पॉपर्टी खरीद सकते है। अगर आप सस्ते में अधिक मुनाफा कमाना चाहते है तो इस मेगा ऑक्शन में जरूर भाग ले। मेगा ऑक्शन में भाग लेने की पूरी प्रक्रिया हमारे द्वारा बताई जा रही है। अगर आप भी सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मन बना चुके है तो हमारा आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े…
यह भी पढ़े…
PNB Mega E-Auction अपना घर हर किसी का सपना होता है। अगर आप भी सस्ते में घर, घर या संपत्ति खरीदना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) आपके सपने को पूरा करने के लिए एक खास योजना लेकर आया है, जहां आप सस्ते में अपने लिए घर, ऑफिस या फैक्ट्री खरीद सकते हैं. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) मार्च में कुल चार मेगा ई-नीलामी आयोजित करने जा रहा है, जहां आपको किफायती मूल्य पर आवासीय, वाणिज्यिक या औद्योगिक संपत्ति खरीदने का अवसर मिलेगा।
PNB ने ट्वीट कर दी जानकारी
An opportunity you don't want to pass you by! Bid for residential and commercial property through PNB e-Auction.
To know more, visit e-Bikray Portal: https://t.co/x5lOHWD31v#auction #Digital #AadiKaAmritMahotsav #AmritMahotsav @AmritMahotsav https://t.co/Oid4akPmYy pic.twitter.com/7IsZVp6E4J
— Punjab National Bank (@pnbindia) March 7, 2022
PNB ने ट्वीट कर बताया कि मार्च में वह 9 मार्च, 15 मार्च, 17 मार्च और 24 मार्च को मेगा ई-नीलामी करने जा रहा है।
कितनी संपत्तियों की होगी नीलामी?
पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से इस नीलामी का संचालन करने वाले eBkray ने कहा कि उनके पास अगले 30 दिनों में मेगा ई-नीलामी में 4,164 आवासीय संपत्तियां, 1,004 वाणिज्यिक संपत्तियां और 454 औद्योगिक संपत्तियां हैं। आप भी इस मेगा ई-नीलामी में भाग लेकर अपनी संपत्ति का मूल्य सस्ते में प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़े…
- नॉमिनेशन में नहीं जोड़ा पत्नी का नाम तो उलझ सकता है EPS पेंशन का पैसा
- कर्मचारियों के लिए नई पेशन योजना, इनको मिलेगा फायदा
- बैंक में आती है सैलरी तो इन बातों का रखें ध्यान- न करें अनदेखा
PNB Mega E-Auction में कैसे भाग लें
सबसे पहले, बोलीदाता को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करना होगा। इसके बाद बोली लगाने वाले को सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। कृपया ध्यान दें कि केवाईसी दस्तावेजों के सत्यापन में 2 दिन लग सकते हैं। इसके बाद, बोलीदाता को ईएमडी राशि को ग्लोबल ईएमडी वॉलेट में स्थानांतरित करना चाहिए। अब आपको अपना चालान ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करना होगा। इसके बाद आप ई-नीलामी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन या ऑफलाइन बोली लगा सकते हैं।
किन संपत्तियों की नीलामी की जाती है?
आपको बता दें कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बैंक से कर्ज के तौर पर काफी पैसा लेते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से अपना कर्ज नहीं चुका पाते हैं। ऋण का भुगतान न करने के कारण, बैंक उनकी भूमि या भूखंड पर कब्जा कर लेता है। ऐसी नीलामियों में बैंक संपत्ति बेचकर अपना पैसा वसूल करते हैं।
WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…