मकान ध्वस्त होते ही खत्म हो गया बदमाश मराठा का खौफ
-पुलिस और निगम की टीम ने जेसीबी से जमींदोज किया कुख्यात गुंडे का मकान
उज्जैन। Thu-18 Feb 2021
पुलिस और नगर निगम की टीम ने गुरूवार दोपहर में मक्सी रोड स्थित त्रिवेदी कॉलोनी में रहने वाले बदमाश का मकान ध्वस्त कर दिया। बदमाश को क्षेत्र में खोफ था। उस पर 30 केस दर्ज है। वहीं तीन बार उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है। उसके बाद भी बदमाश द्वारा क्षेत्र में आए दिन लोगों के साथ मारपीट की जाती थी।
आकाश उर्फ बड़ा पिता ओमप्रकाश मराठा 21 साल निवासी त्रिवेदी कॉलोनी पर तीन बार रासुका की कार्रवाई हो चुकी है। उसके बाद भी उसका खौफ क्षेत्र में कम नहीं हुआ। यहीं कारण है कि 4 साल में उसके खिलाफ 30 केस विभिन्न थानों में दर्ज है। जिसमें मारपीट, रास्ता रोककर गाली-गलौच करना, तोड़फोड़, घर में घुसकर मारपीट लड़ाई करना, आर्म्स एक्ट आदी के प्रकरण शामिल है। गुंडे आकाश का खौफ खत्म करने के लिए पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर गुरूवार दोपहर में उसके मकान को तोड़ दिया।
भक्त का दान-महाकाल को अर्पित की जीवन भर की जमा पूंजी
पुलिस बल तैनात
नगर निगम ने आकाश के मकान को तोड़ने से पहले नोटिस घर पर नोटिस भेजकर इसकी जानकारी परिजनों को दे दी थी। जिसके बाद गुरूवार को सीएसपी पल्लवी शुक्ला के नेतृत्व में पंवासा और चिमनगंज थाने के पुलिस बल के मौजुदगी में नगर निगम की रिमूवल गैंग ने आकाश के मकान का अवैध हिस्सा ध्वस्त किया। इसके लिए निगम कर्मचारियों के साथ ही जेसीबी का भी उपयोग करना पड़ा।
UJJAIN-ऐसा क्या हुआ जो कपड़े उतारने के बाद की हत्या
युवक की हत्या-रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा
विक्रम विश्वविद्यालय के विद्वानो से हो गई चूक
क्षेत्र में था मराठा का आतंक
पुलिस और निगम की कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी लग गई थी। जिसे पुलिस ने हटाया। बताया जा रहा है कि बदमाश ने कुछ ही सालों में क्षेत्र में लोगों के बीच खौफ फैला दिया था। पुलिस के अनुसार 2016 में उसका पहला अपराध चिमनगंज थाने में दर्ज किया गया था। इसके बाद माधवनगर और पंवासा थाने में भी उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में भी खुशी दिखाई दी।
UJJAIN-सावधान-कहीं आप को न ठग ले फर्जी लोन एप
पुलिसकर्मी का बेटा कर रहा था यह काम, पुलिस भी रह गई दंग
10 दिनों की होगी गुप्त नवरात्रि, दश महाविद्या साधना का श्रेष्ठकाल
आत्महत्या-चादर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…