पुलिस और सेवाधाम ने करवाया की मां-बेटी का मिलाप
बिहार से हुई थी लापता-तलाश करते बेटी उज्जैन पहुंंची तब पता चला
उज्जैन। Sun-23 May 2021
पति की मौत के बाद बिहार के गया जिले से लापता हुई एक वृद्ध और उसकी बेटी का मिलाप करवाने में महाकाल पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका रही। बिहार से भटकती हुई वृद्धा महाकाल मंदिर आई थी। लॉकडाउन के कारण वह यहां से नहीं जा सकी। किसी ने उसे महाकाल थाने भेज दिया। जहां से पुलिस ने उसे सेवाधाम आश्रम में भेजा। इसके बाद वृद्धा के परिजनों की खोजबीन की। जिसके बाद 22 मई को वृद्धा की बेटी महाकाल थाने से सेवाधाम आश्रम पहुंची।
सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने बताया कि दोनों मां-बेटी का जब मिलाप हुआ तो खुशी के मारे आंसु थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे। मां को सकुशल देखकर बेटी की खुशी का ठीकाना नहीं था। एक हजार 200 किलो मीटर का सफर तय करने और कई दिनों की तलाश के बाद मां को पाकर बेटी बहुत खुश नजर आई। बिहार के गया जिले में 11 नवंबर 2020 को पति की मौत के बाद 65 साल की वृद्धा माधवी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। पाखंडी पण्डितों के चक्कर में आकर वृद्धा अपना रूपया पैसा लुटाती रही। कुछ दिनों पूर्व वह गया से ट्रेन में बैठकर उज्जैन महाकाल मंदिर आ गई। किन्तु लॉकडाउन के चलते कहीं भी आश्रय न मिलने पर किसी ने उसे थाना महाकाल भेज दिया।
प्यार में धोखा देकर नर्स के साथ किया दुष्कर्म
डायरी में मिले फोन नंबर
महाकाल थाना प्रभारी अरविन्द्र तोमर ने वृद्धा की स्थित जानकर सेवाधाम आश्रम में आश्रय हेतु भेजा एवं उसके परिवार की जानकारी प्राप्त की। महाकाल थाना ने महिला के पास मिली एक डायरी से फोन नंबर के आधार पर कुछ लोगों को फोन लगाएं इनमें से एक फोन वृद्ध महिला की बेटी के पास भी पहुंचे। मां के उज्जैन में सेवाधाम आश्रम में रहने की खबर सुन बेटी अपने पति और परिवार के साथ 22 मई को सेवाधाम पहुंची।
आखिर क्या कारण था बेटियों की शादी के आठवें दिन पिता ने खा जहर
अखबारों में दिए विज्ञापन
सुधीर भाई को वृद्धा के परिजनों ने बताया कि हमनें बिहार के अनेक अखबारों में एवं सभी रिश्तेदारों के यहां ढूंढा किन्तु मां कहीं नही मिली। इसी दौरान दो दिन पहले जानकारी मिली कि वह उज्जैन में है तो हम उज्जैन आए। आश्रम परिसर में जैसे ही मां और बेटी का मिलाप हुआ,दोनों माँ-बेटी का रूदन एवं मिलाप देकर सभी की आंखों में आंसु आ गए। महिला जब आश्रम पहुंची तो उसके पास 76 हजार रुपए से अधिक की राशि थी, जो उसकी बेटी को सौंप दी गई।
विद्युत वितरण कंपनी का कर्मचारी कर रहा था शराब की तस्करी
इनका कहना है…
वृद्धा महाकाल थाने पर आई थी। वह ठीक से कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। उसके पास मिली डायरी में कुछ नंबर मिले थे। जिन पर लगातार कॉल कर वृद्धा की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। एक नंबर उसकी बेटी मिला था। जानकारी मिलने पर परिजन उज्जैन आए थे। सेवाधाम आश्रम में वृद्धा को आश्रय हेतु भेजा गया था।
अरविन्द्रसिंह तोमर, महाकाल थाना प्रभारी
एफओबी से पकड़ाया बैंक में चोरी करने वाला आरोपी
नतमस्तक होकर कमलनाथ ने किए महाकाल के शिखर दर्शन
पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब, 3 आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन के इंजीनियर को निगल गया ताउते तूफान
UJJAIN-वैक्सीन की कमी-पोस्टर पहनकर किया प्रदर्शन
किराना दुकान में तल घर देखकर दंग रह गए अधिकारी
बड़नगर रोड पर तेज रफ्तार यात्री बस पलटी
कारखाने की शर्टर खोली तो अंदर मिला चोर, पूछताछ जारी
आत्महत्या का जुनून, हाथ काटकर लगाई फांसी
Ujjain-दो साल की सजा सुनकर नहीं किया बाल विवाह
VIDEO-फूल और ज्ञापन देने पहुंची नूरी खान को इसलिए भेजा जेल
नहीं करने दिया तर्पण और पिंडदान, पुलिस ने रोका
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…