ठिकाने पर सीएसपी की दबिश, फिर भी भाग निकला गब्बर
अमरपुरा में सट्टा घर से 16 सटोरिये पकड़ाए, दो फरार
उज्जैन। Fir-04 Sep 2020
फव्वारा चौके के पीछे अमरपुरा में शुक्रवार शाम को सीएसपी की टीम ने गब्बर के ठिकने पर दबिश मारी। पुलिस की कार्रवाई में 16 सटोरिये पकड़ाए। लेकिन गब्बर और उसका साथी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे।
फव्वारा चौक के पीछे अमरपुरा में अनलॉक के बाद से ही सट्टा और जुआ बड़ी मात्रा में खेला जा रहा था। कुख्यात सटोरिये गब्बर हेला इसका संचालन अपने साथी अमजद हेला के साथ मिलकर कर रहा था। जिसकी जानकारी खाराकुआ थाने के स्टॉफ को भी थी। बावजूद इसके खाराकुआ पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। शुक्रवार को सीएसपी रजनीश कश्यप की टीम ने गब्बर के ठिकाने पर दबिश मारी। जहां से पुलिस ने 16 सटोरियों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार 800 रुपए से अधिक की नगदी जब्त की गई।
तीन थानों से बनाई गई थी टीम
गौरतलब है कि खाराकुआ थाना क्षेत्र के अमरपुरा में काफी समय से गब्बर और अमजद सट्टे और जुएं का कारोबार कर रहे थे। सूचना मिलने पर सीएसपी ने तीन थानों से चुनिंदा पुलिसकर्मी और अधिकारी की टीम बनाकर गब्बर के ठिकाने पर दबिश मारी। कार्रवाई से अमरपुरा क्षेत्र में हड़कंप मच गया था।
महिलाओं ने किया विरोध
पुलिस की टीम जब गब्बर के ठिकाने पर पहुंची तो अमरपुरा में हड़कंप मच गया। पुलिस को देखकर सटोरिये यहा से वहां भागने का प्रयास करने लगे। उसके बाद भी पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच ही लिया। उक्त मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जबकि मौके से फरार आरोपी गब्बर और अमजद की तलाश की जा रही है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…