Ujjain-जिम में कर रहे थे कसरत, पुलिस ने मारा छापा
-कोरोना गाइड लाइन को नजरअंदाज कर हो रहा था संचालन
उज्जैन। Tue-30 Mar 2021
थाने से चंद कदमों की दूरी पर जिम का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने मंगलवार शाम को दबिश देकर दो संचालकों के साथ ही 15 युवाओं को हिरासत में लिया। इसके बाद पुलिस ने जिम को सील कर दिया। पुलिस के अनुसार जिम में कोविड गाइड लाइन का उल्लघंन किया जा रहा था।
जीवाजीगंज पुलिस ने बताया कि कोरोना वायरस गाइड लाइन के चलते जिम के संचालन पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंध लगाया हुआ है। बावजूद इसके अब्दालपुरा में प्राइम फिटनेस जिम में युवा कसरत आ रहे थे। जानकारी लगने पर पुलिस टीम ने वहां पर दबिश मारी। पुलिस ने संचालक वाजिद मोहम्मद और आसिफ शेख के साथ 13 अन्य युवाओं को गाइडलाइन का उल्लघंन करने के मामले में हिरासत में लेकर जिलाधीश के आदेश का पालन नहीं करने की धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया है। वहीं जिम को आगामी आदेश तक के लिये सील कर दिया है।
बदमाश को गिरफ्तार करने पहुंंचे एसआई की आंखों में झोंकी मिर्ची
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी के साथ फैल रही है। पुलिस और प्रशासन योद्धा की तर्ज पर मैदान में दिखाई देने लगे है। कोविड-19 गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बिना मास्क और सोश्ल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों को अस्थाई जेल भेजा जा रहा है।
होमगार्ड सैनिक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को 6 महिने की कैद
भैरवगढ़ क्षेत्र में तहसीलदार ने एक दुकान को सील करने की कार्रवाई की है। वहीं मंगलवार को पुलिस ने 56 लोगों को मास्क नहीं पहनने और गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की। उल्लंघन करने वाले लोगों को अस्थाई जेल भेजा। वहीं ऐसे ही लापरवाह 215 लोगों के खिलाफ जुमार्ने की कार्रवाई की है।
Ujjain-हामूखेड़ी में पड़ोसियों का झगड़ा, एक युवक की मौत
Ujjain-पहली बार भक्तों के बिना महाकाल में मनी होली
कोरोना इफेक्ट-उज्जैन में हर संडे को रहेगा लॉकडाउन
Ujjain-खिड़की में गर्दन फंसने से मासूम बालिका की मौत
Ujjain-गांजा तस्कर के तीन मंजिला मकान पर चले हथौड़े
पत्नी का बर्थ-डे नहीं बना पाया तो कर ली आत्महत्या
Ujjain-वीडियो बनाकर महिला को धमकाया, जबरन की शादी
महिलाओं ने मांगी इच्छा मृत्यु, लगाए पक्षपात के आरोप
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…