टाईगर की खाल देखकर चौंक गई पुलिस, करोड़ो में है कीमत
-केडी गेट और सांईधाम कॉलोनी निवासी आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन। Fri-22 jan 2021
पुलिस की टीम ने टाईगर की खाल का सौदा करने का प्रयास कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टाईगर की खाल जब्त की है। उज्जैन में यह पहल मौका है जब पुलिस के सामने टाईगर की खाल बेचेन और खरीदने का मामला सामन आया है। पुलिस के अनुसार खाल खरीदने के लिए सारंगपुर से एक व्यक्ति आया था। जोकि फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। टाईगर की खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए कीमत है।
चिमनगंज पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद कानीपुरा रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर पुलिस की टीम को उनके पास से टाईगर की 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौडी खाल मिली। थाने लाकर जब दोनों से पूछताछ की गई उनका नाम शब्बीर हुसैन निवासी केडी गेट तथा दूसरा राजेश निवासी सांईधाम कॉलोनी सामने आया। शब्बीर ने पुलिस को बताया कि खाल उसके स्वर्गीय पिता के समय से उसके पास है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खाल को सारंगपुर का निवासी एक अन्य व्यक्ति को बेचने आए थे। लेकिन वह मौके से पुलिस के आने से पहले ही भाग निकला।
UJJAIN-मास्टर प्लान में मास्टरी…सांसद के पत्र के बाद जागा प्रशासन
मासूम बालिका से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की कठोर सजा
12-15 साल पुरानी है खाल
एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि उक्त जप्तशुदा खाल जो कि टाईगर की है, जिसकी लंबाई 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौड़ी है जो कि पूर्ण वयस्क टाईगर की आयु करीबन 12 से 15 वर्ष के बीच होना पाई गई है। उक्त जप्तशुदा खाल कीमत के बारे में वनविभाग से जानकारी लेते उक्त खाल बैशकीमती होकर दुलर्भ है । इस टाईगर की खाल की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोडो में आकी जा रही है। प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपिया से टाईगर की खाल के संबंध में पूछताछ जारी है तथा वन्यप्राणियों की तस्करी में शामिल व्यक्तियो की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
ujjain-टीआई और आरक्षक को 4 साल की सजा, न्यायालय ने भेजा जेल
उज्जैन में वेब सीरीज तांडव का इसलिए हो रहा विरोध
इन धाराओं में प्रकरण दर्ज
सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि चिमनगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव सरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 44, 48-, 49, 51 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वन्य प्राणी अधिनियम के अंतर्गत टाईगर को अनसूची 1 के अंतर्गत रखा गया है तथा अतिदुलर्भ वन्य प्राणी माना गया है। पुलिस ने बताया कि सांरगपुर में रहने वाले खरीदार के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। जबकि शब्बीर की केडी गेट पर फर्निचर की दुकान है।
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
ujjain- हिरण के शिकारी भी पकड़ाए, तीन दिन की रिमांड पर
इनकी रही महत्पूर्ण भूमिका
उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी करने व टाईगर की खाल जप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक अजीत तिवारी, उनि यादवेन्द्र सिहं परिहार, सउनि एचआर अंगोरिया, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत गौतम, आरक्षक शैलेष योगी, श्यामवरण गुर्जर, विकास पाठक, महेश बैस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को इनाम दिया जाएगा।
बयानों में उलाझा रही पीडित महिला, पुलिस ने कॉलोनाइजर को दी क्लीन चिट
भूमाफियाओं पर कड़ा प्रहार, 400 करोड की जमीन पर प्रशासन का कब्जा
एक आरोपी फरार
चिमनगंज पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से टाईगर की खाल बरामद की गई है। जब्त की गई खाल तकरीबन 15 साल पुरानी है। एक आरोपी फरार है उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक उज्जैन
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…