Ujjain-मुलाकात के दौरान बनाई थी फरार होने की योजना
-6 दिन बाद भी पुलिस को फरार महिला बंदी की नहीं मिली जानकारी
उज्जैन। Tue-16 Feb 2021
6 दिन पहले जिला अस्पताल की बाथरूम की जाली उखाड़कर फरार महिला बंदी की कोई जानकारी पुलिस को हाथ नहीं लग पाई है। पुलिस को शंका है कि जेल में मिलने आए एक युवक के साथ मिलकर महिला बंदी ने फरार होने की योजना बनाई होगी।
पिछले दिनों जिला अस्पताल से महिला प्रहरी और पुरूष प्रहरी को चकमा देकर भागी महिला बंदी सुनीता सोलंकी के संबंध कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह महाराष्ट्र सकती है। अस्पताल से फरार होने के बाद उसने एक महिला से मदद भी मांगी थी। सुनीता उससे एक हजार रुपए मांग रही थी। फरारी के बाद सुनीता और उसके साथ एक युवक की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है। तस्वीर में दोनों एक गाड़ी में बैठते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस की जांच में पता चला है कि गाड़ी महाराष्ट्र के अकोला से रजिस्टर्ड है।
भक्त का दान-महाकाल को अर्पित की जीवन भर की जमा पूंजी
UJJAIN-ऐसा क्या हुआ जो कपड़े उतारने के बाद की हत्या
मुलाकात के दौरान बनाई योजना
कोतवाली पुलिस को शंका है कि सुनीता ने जेल में ही फरार होने की योजना बना ली थी। बताया जा रहा है कि 9 फरवरी को जेल में उससे मिलने के लिए राजेश नाम का युवक आया था। संभवत: उसी दौरान दोनों ने योजना बना ली थी। सुनीता के फरार होने के बाद से ही राजेश का मोबाइल बंद है। वह भी घर में ताला लगाकर गायब है। सुनीता जिला अस्पताल में नर्स का काम कर चुकी है, इसलिए उसे भागने के सभी रास्ते मालूम थे। साथ ही उसे ब्लडप्रेशर की बीमारी भी थी। जिसका फायदा उठाकर वह भागने में कामियाब हो गई।
युवक की हत्या-रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा
विक्रम विश्वविद्यालय के विद्वानो से हो गई चूक
UJJAIN-सावधान-कहीं आप को न ठग ले फर्जी लोन एप
दो दिन नहीं खाई गोली
जेल में सुनीता के ब्लडप्रेशर को नॉर्मल रखने के लिए प्रति दिन दवाई दी जाती थी। पुलिस की जांच में पता चला है कि 11 फरवरी को सुनीता ने ब्लडप्रेशर की दवा नहीं खाई थी। जिससे रात होते-होते उसका ब्लडप्रेशर काफी बढ़ गया। जेल में परीक्षण के दौरान उसका ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था। हालत बिगड़ी तो उसे जेल से जिला अस्पताल लाया गया। जहां से वह प्रहरी को चकमा देकर भाग निकली।
पुलिसकर्मी का बेटा कर रहा था यह काम, पुलिस भी रह गई दंग
10 दिनों की होगी गुप्त नवरात्रि, दश महाविद्या साधना का श्रेष्ठकाल
आत्महत्या-चादर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी
ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए दिमाग में आया धोखाधड़ी का आईडिया
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…