UJJAIN-विक्रम विश्वविद्यालय में महाभारत, दो प्रोफेसरों के बीच हाथापाई
विवि के कुलसचिव कार्यालय के बाहर हुई घटना, कुलपति ने कराया समझौता
उज्जैन। Sat-06 Feb 2021
विक्रम विश्वविद्यालय के एमबीए संस्थान के पूर्व एचओडी व वर्तमान एचओडी के बीच विवाद के बाद हाथापाई हो गई। जिसके निशान प्रोफेसर के चेहरे पर घटना को बयां कर रहे थे। यह घटनाक्रम विवि के कुलसचिव कार्यालय के बाहर ही हुआ। हालांकि मामले में दोनों पक्ष के बीच कुलपति की उपस्थिति में लिखित आवेदन लेने के बाद समझौता कराया गया।
विक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन में कुलसचिव कार्यालय के अंदर व बाहर शुक्रवार को दो एसोसिएट प्रोफेसरों के बीच हुई मारपीट की घटना ने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। एमबीए संस्थान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कामरान सुल्तान एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय से अनुमति के लिए अपना आवेदन लेकर कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे के पास आए थे। कुलपति से चर्चा के बाद डॉ. सुल्तान वहां से कुलसचिव डॉ. यूएन शुक्ला के पास पहुंचे थे। इसी दौरान कुलसचिव कार्यालय में डॉ. डीडी बेदिया ने पहुंचकर कुलसचिव से डॉ. सुल्तान को दी गई अनुमति को लेकर आपत्ति ली। बाद में डॉ. सुल्तान और डॉ. बेदिया के बीच कुलपति कार्यालय के नीचे सीढ़ीयों के पास फिर कहासुनी हो गई। तु-तु मै-मै के बाद हाथापाई शुरू हो गई।
नहीं हुई कोई कार्रवाई
हाथापाई में डॉ. सुल्तान नीचे गिर गए। जिसके चलते उनके चेहरे पर चोट लग गई। दोनों के बीच हुए झगड़े का घटनाक्रम सीसीटीवी में भी रिकार्ड हुआ है। घटना की खबर आग की तरह प्रशासनिक भवन में फैली जिसके बाद अधिकारी, कर्मचारी और बाद में विवि के अन्य शिक्षक भी पहुंच गए थे। करीब दो घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडे के कक्ष में दोनों शिक्षकोंं को बैठाकर समझाईश दी। कुलपति ने दोनों शिक्षकों से विवाद वाले घटनाक्रम को लेकर लिखित में आवेदन लिया है। दोनो शिक्षकों द्वारा लिखित पत्र देने के बाद फिलहाल विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नही की है।
लोकायुक्त ने महिला कर्मचारी को 500 की रिश्वत के साथ पकड़ा
Ujjain-शातिर बदमाशों की जेल में हुई मुलाकात और बना ली गैंग
ujjain-सूदखोरों से परेशान यूडीए कर्मचारी ने फांसी लगाई
विवादित विभाग है एमबीए संस्थान
विक्रम विश्वविद्यालय में दोनो शिक्षकों के बीच हुईघटना के बाद संस्थान से एमबीए व पीएचडी करने वाले छात्र नेता संचित शर्मा, जितेंद्र परमार भी यहां पहुंच गए थे। छात्र नेताओं का कहना था कि एमबीए संस्थान में शिक्षकों की राजनीति के कारण आए दिन विवाद होते है। हालत यह है कि इसका नुकसान यहां के विद्यार्थियों को उठाना पड़ता है। छात्र नेताओं ने कुलपति प्रो. पांडे से शुक्रवार को हुई शर्मनाक घटना के बाद दोनो ही शिक्षकों को बर्खास्त करने की मांग की है। कारण है कि दोनो के बीच आए दिन विभाग में भी तनातनी का महौल बना रहता है। छात्र नेताओं ने कहा एमबीए संस्थान खुलने के बाद से ही विवादित रहा है।
अवैध कॉलोनी काटने वाले 6 भू-माफिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज
Ujjain-कांग्रेसी नेता के घर में घूसा चोर, लोगों ने पकडा
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई-35 लाख के वाहन जब्त
दोनों ने दिया आवेदन
दोनो शिक्षकों को घटना को लेकर समझाईश दी है। दोनो ने लिखित में आवेदन दिया है। विश्वविद्यालय में शिक्षकों के बीच हुई लड़ाई शर्मनाक है। विश्वविद्यालय में आगे भी किसी भी वर्ग में यह स्थिति बनी तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
प्रो. अखिलेश कुमार पांडे, कुलपति
मुझे पैर से ठोकर मारी
घटनाक्रम को लेकर डॉ. कामरान सुल्तान ने कहा कि मैं एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहता हूं। इस की अनुमति कुलपति व कुलसचिव द्वारा दी गई थी। इसके बाद डॉ. बेदिया आपत्ति लेने क्यों आए थे। उनके द्वारा मुझे मारा गया। चाबी के कारण आंख के नीचे चोट आई है। मुझे पैर से ठोकर मारी दिव्यांग होने से मैं गिरने के बाद उठ भी नही सका। अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मुझे उठाया। कुलपति के समक्ष लिखित में दिया है।
डॉ. कामरान सुल्तान, पूर्व एचओडी
मैने कोई मारपीट नही की
घटना को लेकर डॉ. बेदिया का कहना है कि मैं कुलसचिव कार्यालय में आया था। मेरी ओर कुलसचिव की चर्चाचल रही थी। डॉ. कामरान ने ही मुझे वहां आने पर आपत्ति लेकर विवाद किया था। मेरे द्वारा कोई मारपीट नही की गई। उन्ही के द्वारा मेरी शर्ट फाड़ दी गई। कुलपति को लिखित में आवेदन दिया है।
Ujjain-तीन साल से पिता कर रहा था नाबालिग से दुष्कर्म
Ujjain-जीवाजीगंज थाने के सामने सूने मकान में चोरी
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…