महाकाल मंदिर से पुजारी और प्रतिनिधि पुत्र को हटाया
सवारी के दौरान सभा मंडप में तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों से की थी अभद्रता
उज्जैन।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और प्रतिनिधि पुत्र को महाकाल प्रबंध समिति के प्रशासक सुजान सिंह रावत ने मंदिर से हटा दिया है। सोमवार को सवारी के दौरान पुजारी के प्रतिनिधि ने एक युवक को सभा मंडप में प्रवेश दिलाने के दौरान अधिकारियों और पुलिस से विवाद किया था। मंदिर प्रशासक ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मंदिर के पुजारी और उसके प्रतिनिधि पुत्र को आगामी आदेश तक हटा दिया है।
श्रावण मास के दौरान बाबा महाकालेश्वर की निकाली जाने वाली सवारी के दौरान सोमवार को सभा मंडप में पुजारी विजय नारायण शर्मा और उनके प्रतिनिधि पुत्र गोपाल शर्मा द्वारा आयुष शर्मा नामक युवक को अवैध रूप से प्रवेश कराया जा रहा था। इस दौरान सभा मंडप में तैनात तहसीलदार ने आयुष को रोका। इसी बात को लेकर पुजारी विजय नारायण शर्मा और उनके पुत्र गोपाल शर्मा द्वारा दबाव बनाया गया। इसी दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने आयुष को बाहर निकालने का प्रयास किया गया तो पुजारी विजय शर्मा और उनके पुत्र गोपाल शर्मा द्वारा हंगामा करते हुए पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी से अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान सभा मंडप में अफरा तफरी मच गई थी। उक्त घटना के बाद महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत ने मंगलवार को पुजारी विजय प्रेम नारायण शर्मा और उनके प्रतिनिधि गोपाल शर्मा को आगामी आदेश तक मंदिर से हटा दिया है। वही आयुष शर्मा के मंदिर में प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दिया आदेश
गौरतलब है कि मंदिर के पुजारी और प्रतिनिधि द्वारा सभा मंडप में तहसीलदार तथा पुलिस अधिकारियों के साथ की गई अभद्रता सोमवार को चर्चा का विषय बनी थी। उक्त घटना के बाद से ही लगातार कार्रवाई की मांग उठाई जा रही थी। कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए सभा मंडप में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई थी। जिसमें पुजारी विजय नारायण शर्मा और उनके प्रतिनिधि पुत्र गोपाल शर्मा अधिकारियों से ही बात करते नजर आए थे। स्थिति स्पष्ट होने के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।
सूची में नाम नहीं था इसलिए रोका
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर रखते हुए महाकाल बाबा की सवारी में पुजारी और कहारों के साथ-साथ तमाम लोगों की संख्या निर्धारित की गई है। पालकी और उसके आसपास खड़े रहने वाले लोगों की सूची बनाई गई है। उक्त सूची के अनुसार ही सभी को प्रवेश दिया जाता है। सभा मंडप में पूजन और पालकी को उठाने के दौरान उन्हीं लोगों को प्रवेश दिया जाता है जिनका नाम सूची में होता है।
यह भी पढे…
नगर निगम के फर्जी रसीद कट्टे जब्त, दो युवक गिरफ्तार
एक हजार रुपए के लिए 80 साल के वृद्ध की हत्या
मां को करता था परेशान इसलिए कर दी बस चालक की हत्या
कलेक्टर ने भाजपा नेता गोलू शुक्ला पर FIR करने के दिए आदेश
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…