Cyber fraud हनीट्रैप में फंस गए पंडित जी, ठगों ने लगाया चूना
Cyber fraud -राज्य सायबर और आईटी सेल के पास पहुंची शिकायत
फेसबुक पर सक्रिय हनीट्रैप गैंग Cyber fraud के चंगुल में उज्जैन के एक पंडित जी फंस गए। पहले दोस्ती और उसके बाद व्हाट्सएप पर हुई न्यूड वीडियो चेट में ठगों ने पंडित जी का वीडियो बना लिया। न्यूड वीडियो को यूट्यूब में अपलोड करने का झांसा देकर पंडित जी हजारों रुपए वसूल लिए गए। ठगों ने जब ओर अधिक रुपयों की मांग की तो पंडित जी ने राज्य सायबर पुलिस और उसके बाद आईटी सेल को शिकायत की है।
पैथोलॉजी लैब सील-एक महीने से हो रहा था लोगों की जान के साथ खिलवाड़
Cyber fraud गौरतलब है कि फेसबुक पर लोगों के साथ दोस्ती कर उनसे मैसेंजर और व्हाट्सएप पर पर्सनल चेटिंग कर प्यार मोहब्बत की बातों में उलझाकर ठगी करने वाली गैंग लगातार लोगों को अपना शिकार बना रही है। नेता, पुलिस, व्यापारी से लेकर कई युवा इन ठगों का शिकार बन चुके है। उज्जैन राज्य सायबर पुलिस और पुलिस विभाग की आईटी सेल के पास ऐसी ही एक शिकायत पहुंची है। जिसमें 35 साल के पंडित जी का न्यूड वीडियो बनाकर उन्हे ब्लेकमेल किया गया और उसके बार 32 हजार रुपए ठग लिए गए। रुपयों की मांग बढ़ी तो पंडित ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उज्जैन आईटी सेल ने खोज निकाले गुम हुए 120 मोबाइल
Cyber fraud दरसल 35 साल के पंडित जी के पास एक युवती ने फेबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। जिसे पंडित ने बिना कुछ सोंचे समझे एक्सेप्ट कर ली। युवती ने पंडित को मैंसेजर पर मैसेज किए। जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई। कुछ दिनों तक बात होने के बाद युवती ने पंडित को बातों में उलझाकर व्हाट्सएप नंबर दे दिए और दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बात होने लगी। इसी दौरान वीडियो कॉल पर दोनों के बीच न्यूड चेट भी हुई। युवती ने जिसकी रिकॉर्डिंग कर ली। अगले ही दिन उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई।
ऑटो डील संचालक सरकार को लगा रहे चूना
फर्जी अधिकारी का आया कॉल
Cyber fraud दूसरे दिन यूट्यूब के फर्जी अधिकारी का कॉल पंडित के पास आया। उसने पंडित से कहा की आपका एक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो रहा है। अगर उसे रोकना है तो रुपए देना होंगे। फर्जी अधिकारी ने पंडित के मोबाइल पर अपना आईडी भी सेंड कर दिया। जिसे सही मानकर पंडित ने न्यूड वीडियो अपलोड नहीं करने के एवज में 32 हजार रुपए उसके बताए खाते में जमा कर दिए। रुपए जाम करने के बाद भी फर्जी अधिकारी ने ओर अधिक रुपए मांगे तो पंडित ने अपने परिचत को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पंड़ित ने परिचित के कहने पर राज्य सायबर पुलिस और आईटी सेल को शिकायत की।
कोई ब्लैकमेल करे तो क्या करें
सबसे पहले सोशल मीडिया पर किसी अंजान लड़की से दोस्ती न करें। अगर वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई तो घबराने की जरूरत नहीं है। इसकी शिकायत पुलिस या शांतिदूत हेल्पलाइन 7049119000 पर करें। साइबर क्रिमिनल्स से परेशान होकर आप एक बार भी पैसे देंगे तो फिर मांगेंगे। इसलिए डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसे में एक रुपया भी न दें।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…