गोल्डन केमिकल दुकान और गोदाम पर छापा
ढ़ाबा रोड स्थित गोल्डन केमिकल दुकान, कोयला फाटक और मक्सी रोड गोदाम सील
उज्जैन ढ़ाबा रोड स्थित गोल्डन केमिकल दुकान और दो गोदामों पर एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारा। जांच के दौरान अधिकारियों को दुकान और गोदामों से खतरनाक केमिकल मिले है। अधिकारियों का कहना है कि दुकान संचालक ने उपयोग बिना लायसेंस के कर रहा था। इसलिए तीनों स्थानों को सील कर दिया गया है।
शुक्रवार दोपहर में एसडीएम संजीव साहू, तहसीदार अभिषेक शर्मा और ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह और पुलिस की टीम ने ढ़ाबा रोड स्थित गोल्डन केमिकल की दुकान पर छापा मारा। अधिकारियों और पुलिस की कार्रवाई की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अधिकारियों की टीम ने दुकान पर सघनता के साथ जांच की। गौरतलब है कि गोल्डन केमिकल दुकान से साबुन, सोड़ा और कई प्रकार के केमिकलों को बेचा जाता है। अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के बाद उक्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान संचालक आदिल हुसैन निवासी आजाद चंद्रशेखर मार्ग भी मौजुद था।
मिले जहरीले केमिकल
गोल्डन केमिकल के ढाबा रोड स्थित दुकान की तकरीबन एक घंटे चली जांच के दौरान अधिकारियों ने वहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की। साथ ही वहा मिले केमिकल को भी जांचा। इस दौरान विभिन्न प्रकार के जहरीले केमिकल व एसिड संधारित करना पाये गये। मौके पर एसडीएम और ड्रग इंस्पेक्टर ने जब दुकान संचालक से केमिकल व एसिड के क्रय-विक्रय व संधारण से सम्बन्धित कोई दस्तावेज मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी दुकान को सील कर दिया।
यह भी पढ़े…
- शिकायत वापस लेने के लिए किसान पर बना रहे दबाव
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं ने की सबसे अधिक दावेदारी
- उज्जैन पुलिस लाईन में धरना और पथराव, आईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण
दुकान, गोदाम सील
दुकान पर की गई जांच के बाद टीम मक्सी रोड इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित गोडाउन पर पहुंची। जहां से टीम को 6 हजार 500 लीटर हाइड्रोक्लोरिक एसिड संधारित किया हुआ मिला। इसके बाद संयुक्त जांच दल द्वारा विभिन्न केमिकल्स को जप्त कर संचालक की सुपुर्दगी में प्रदाय किया गया। साथ ही गोल्डन केमिकल के कोयला फाटक एवं मक्सी रोड गोडाउन को भी सील कर दिया गया। जांच के दौरान खतरनाक केमिकल से कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाए जा रहे थे। आश्चर्यजनक बात यह है कि गोदाम में यह सब कार्य बिना किसी सुरक्षा के किए जा रहे थे।
यह भी पढ़े…
- होमगार्ड जवानों के लिए गुड न्यूज़ अब मिलेगी 12 महीने की सैलरी
- एक फोन आया तो बिना कार्रवाई के लौटी नगर निगम और पुलिस
-
वृद्धा के गले से झपटी सोने की चेन, जमीन पर गिरने से हुई घायल
जांच में मिले केमिकल
जांच के दौरान गोल्डन केमिकल से जांच के दौरान विभिन्न विषैले केमिकल में हाइड्रोक्लोरिक एसिड 6 हजार 500 लीटर, आॅक्जेलिक एसिड 1050 किग्रा, सोडियम नाइट्राइट 25 किग्रा, जिंक फास्फाइड 11220 ग्राम 5 ग्राम व 2 ग्राम की डिबिया, एल्युमिनियम फास्फाइड सल्फास 5280 गोलियां व फिनाइल 100 लीटर को जब्त कर मौके पर ही रख दिया गया है। इसके अलावा तीनों स्थानों को सील कर दिया गया है।
शिकायत के बाद गोल्डन केमिकल की दुकान और दो गोदामों पर कार्रवाई की गई थी। जिसमें खतरनाक और विषैले केमिकल जब्त किए गए है। जिनका उपयोग बिना लायसेंस के किया जा रहा था।
संजीव साहू, एसडीएम
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…