शादी करने की जिद लेकर थाने पहुंची दो युवती
परिजनों ने लगाया आरोप, थाने में मचाया हंगामा
पिछले डेढ़ महीने से इंदौर में साथ रह रही दो युवती बुधवार को माधव नगर थाने पहुंची। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह दोनों शादी करके एक साथ रहना चाहती है। हालांकि इस दौरान एक युवती के परिजनों ने दूसरी युवती पर बहलाने के आरोप लगाए।
उज्जैन।
इंदौर के चित्र नगर निवासी विद्या पिता रूपसिंह 35 साल और गरिमा पिता अशोक वाडिया 20 साल निवासी नारायणपुरा बुधवार को माधवनगर थाने पहुंचे। दोनों ने आपसी सहमति से पुलिस अधिकारियों को बताया कि वे आपस में शादी करना चाहती हैं। दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ अपना जीवन बिताना चाहती हैं। हालांकि उनके इस निर्णय में गरिमा के परिजन आक्रोशित हो गए। गरिमा के परिजनों ने विद्या पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विद्या गरिमा को बहला-फुसलाकर अपने साथ इंदौर ले गई थी। उनकी शिकायत के बाद ही पुलिस ने दोनों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलवाया था। काफी देर चले हंगामे के बाद गरिमा के परिजन उसे थाने से ले गए।
पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे इंदौर में
पुलिस ने बताया कि विद्या और गरिमा पिछले डेढ़ महीने से पति-पत्नी के रूप में इंदौर में रह रहे थे। जबकि गरिमा के परिजनों का कहना है कि विद्या जबरन उनकी पुत्री को अपने साथ इंदौर में ले गई थी। वे लोग जब भी उससे मिलने के लिए इंदौर जाते तो विद्या उन्हें गरिमा से नहीं मिलने देती थी। जिसके बाद उन्होंने माधव नगर थाने में एक शिकायत की आवेदन दिया था।
पुलिस ने कहा रह सकती है दोनों साथ में
मामले की जानकारी मिलते ही माधव नगर सीएसपी डॉ रविंद्र वर्मा थाने पर पहुंच गए। इस दौरान थाना प्रभारी अनिल शर्मा भी वहीं मौजूद थे। दोनों पुलिस अधिकारियों ने दोनों युवतियों से पूछताछ की। इस दौरान दोनों का कहना था कि वह साथ में रहना चाहती हैं। इस संबंध में सीएसपी वर्मा का कहना है कि दोनों युवतियां साथ में रहना चाहती हैं। बालिक होने के कारण दोनों अपना निर्णय ले सकती हैं।
नाना- नानी हो गए बेहोश
दोनों युवतियों के थाने पहुंचने की जानकारी मिलते ही माधव नगर थाने पर गरिमा के परिजन पहुंच गए। उन्होंने पुलिस के सामने विद्या पर आरोप लगाया कि उसने उनकी बेटी को बरगला रखा है। इसलिए वे गरिमा को अपने साथ ले जाना चाहते हैं। जबकि विद्या और गरिमा इसका विरोध कर रहे थे। कुछ देर चले विवाद के दौरान गरिमा के नाना रामप्रसाद और नानी बेहोश हो गए थे। इस दौरान परिजन गरिमा को बाइक पर बिठा कर अपने साथ ले गए।
यह भी पढे…
जन्मे नंदलाल लगाया माखन मिश्री का भोग
फ्रीगंज में खरीदारी करने आई महिला के गले से सोने की चैन चोरी
डकैती के पहले बदमाशों को पुलिस ने दबोचा
महाकालेश्वर मंदिर में MP से बाहर के श्रद्धालु भी कर सकेंगे दर्शन
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…