रहवासियों के संघर्ष की होगी जीत, हटेगी शराब की दुकान
-कलेक्टर ने आबकारी विभाग को दिए आदेश, 3 से 4 दिन में होगी कार्रवाई
उज्जैन।
महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र कॉलोनी की शराब दुकान को हटाने के आदेश बुधवार को कलेक्टर आशीषसिंह ने आबकारी विभाग को दिए। कलेक्टर के आदेश के बाद उक्त कार्रवाई को रहवासियों के संघर्ष की जीत माना जा रहा है। शराब दुकान 3-4 दिन में अन्य स्थान पर स्थानांतरित की जाएगी।
गौरतलब है कि 15 दिन पहले शराब ठेकों में हुए बदलाव के बाद नानाखेड़ा बस स्टैंड पर स्थित देशी शराब की दुकान को महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र में स्थानांतरित कर दिया गया था। जिसकों लेकर कॉलोनी की महिला और पुरूषों ने विरोध किया था। पिछले कई दिनों से चले रहे विरोध के दौरान महिलाओं ने प्रति दिन शाम को दुकान के बाहर प्रदर्शन कर दुकान को बंद किए जाने की मांग की थी। इस दौरान रहवासियों ने लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन दिए थे।
रहवासी कर रहे थे विरोध
नए ठेकों के साथ नानाखेड़ा बस स्टैंड पर संचालित होने वाली देशी शराब दुकान को महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र पर स्थानांतरित कर दिया गया था। जिसकों लेकर पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से क्षेत्र के लोग विरोध कर रहे थे। बुधवार को कलेक्टर आशीषसिंह ने दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के आदेश आबकारी विभाग को दिए।
यह भी पढ़े…
शिक्षक और आरक्षक बने तस्कर, 40 पेटी शराब के साथ पकड़ाए
Yellow Frog का वीडियो वायरल, जानिए क्या है सच
चोरी की चुड़ियां मंगेतर को गिफ्ट की, नकली समझकर फैंकी
प्यारे मियां और पुलिस अधिकारियों के बीच मिलीभगत की खबर, थाने में आने के बाद भी नहीं किया गिरफ्तार
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…