विवाद के दूसरे दिन डॉक्टर ने इसलिए किया महिला सुरक्षाकर्मी का सम्मान
महाकाल मंदिर में लाईन में लगने की बात को लेकर हुआ था विवाद
उज्जैन। Sat-23 jan 2021
एक दिन पहले लाईन में लगने की बात को लेकर डॉक्टर ने महाकाल मंदिर की सुरक्षकर्मी से विवाद किया था। लेकिन शनिवार को सहायक प्रशासक को फोन लगाकर अपनी गलती पर माफी मांगी और महिला सुरक्षाकर्मी का सम्मान भी किया।
परिवार के साथ मनोचिकित्क चेतन भारद्वाज शुक्रवार को महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। जब वह कार्तिकेय मंडपम में पहुंचे तो उन्होंने बैरिकेड हटाकर आगे जाने का प्रयास किया। मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मी राखी यादव ने उन्हे ऐसा करने से रौका और कहा की आपके कारण मंदिर की दर्शन व्यवस्था बिगड़ सकती है। समझाने के बाद भी चेतन भारद्वाज नहीं माने और आग घूस गए। इसी बात को लेकर राखी से उनका विवाद हो गया था। इस दौरान उन्होने सुरक्षाकर्मी राखी के साथ अभद्रता भी की। मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और विवाद शांत करवाया।
विरोध-युवा कांग्रेसियों ने गधों को खिलाए गुलाब जामुन
ujjain-टीआई और आरक्षक को 4 साल की सजा, न्यायालय ने भेजा जेल
उज्जैन में वेब सीरीज तांडव का इसलिए हो रहा विरोध
मुझे मांगनी है क्षमा
विवाद शांत होने के बाद चेतन और उनके परिजनों ने महाकाल दर्शन किए और चले गए। लेकिन विवाद के कारण रात भर चेतन भारद्वाज का आत्मग्लानि होती रही। उन्हे अपनी गलती का एहसास हो गया था। उन्होने शनिवार सुबह सहायक प्रशासक को फोन लगाकर कहा की महिला सुरक्षाकर्मी से मुझे क्षमा मांगनी है। यह सुनते ही सहायक प्रशासक जुनवाल आश्चर्यचकित रहे गए।
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की तैयारी
ujjain- हिरण के शिकारी भी पकड़ाए, तीन दिन की रिमांड पर
बयानों में उलाझा रही पीडित महिला, पुलिस ने कॉलोनाइजर को दी क्लीन चिट
कंट्रोल रूम में किया सम्मान
विवाद के कारण राखी का ब्लडप्रेशर बढ़ने से उनकी तबियत खराब हो गई थी। जिसके कारण वह वह शनिवार को ड्यूटी पर नहीं आईं थीं। सहायक प्रशासक ने मंदिर के वाहन से राखी को बुलवाया और कंट्रोलरूम में चेतन भारद्वाज ने उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने कहा कि रात भर सो नहीं पाया। आप सही थीं। आप अपनी ड्यूटी निभा रही थीं।
UJJAIN-मास्टर प्लान में मास्टरी…सांसद के पत्र के बाद जागा प्रशासन
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…