एक चांटे का बदला लेने के लिए लगाई थी 10 बसों में आग
-बहुचर्चित अग्निकांड का खुलासा, हिस्ट्री शीटर को बताया आरोपी
उज्जैन। नानाखेड़ा बस स्टैंड में 10 बसों में आग लगाने के पीछे का कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएगें। पुलिस के अनुसार आरोपी ने एक चांटे का बदला लेने के लिए बस में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पुलिस के अनुसार आरोपी से बस स्टैंड के चौकीदार और कंपनी के कर्मचारी से विवाद हुआ था। पुलिस ने कई सवालों के साथ बसों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया है।
गौरतलब है कि4 जून की सुबह 5:30 बजे नानाखेड़ा स्थित बस स्टैंड परिसर में खड़ी पल्लवी परिवहन की 10 बसों में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी। उक्त मामले में नानाखेड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। बसों के अग्निकांड को लॉकडाउन में मजदूरों को लाने ले जाने का ठेका निरस्त होने के साथ जोड़कर देखा जा रहा था। जिसका कारण ट्रेवल्स कंपनी के संचालक द्वारा मामले की शिकायत किया जाना बताया जा रहा था। जो एक हद तक सही भी था। आगजनी के पीछे एक बड़ी योजना स्पष्ट नजर आ रही थी। उक्त मामले की जांच के लिए ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए दोषियों को सामने लाने का अनुरोध किया था। कई दिनों की जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया और बस स्टैंड नानाखेड़ा के समीप ही रहने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाश चेना उर्फ रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा बताया गया की आरोपी ने बदले की भावना से बसों में आग लगाई थी। लेकिन खुलासे की जानकारी दे रहे एएसपी रुपेश द्विवेदी घटना के समय और उसके बाद सामने आए षड्यंत्र को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस ने बताया यह कारण
उनका कहना था कि आरोपी को कुछ दिन पूर्व बस स्टैंड पर चौकीदार ने चोरी की नियत से घूमते देखा था और उसे डराकर पुलिस से उसकी शिकायत करने की धमकी दी थी। वहीं ट्रेवर्ल्स के एक कर्मचारी द्वारा आरोपी को चांटा मारा जाना भी एक कारण बताया गया। जिसका बदला लेने के लिए आरोपी चेना उर्फ रामचंद्र ने अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर बसों में आग लग दी थी।
चाकू के साथ पकड़ा जा चुका है आरोपी
4 जून को बस स्टैंड पर खड़ी 10 बसों में हुई आगजनी के बाद आरोपी क्षेत्र में ही घुम रहा था। पुलिस ने 18 जून को आरोपी को चाकू के साथ पकड़ कर आर्म्स एक्ट में जेल भेजा था। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुई शराब दुकान में चोरी को भी इसी आरोपी ने अंजाम दिया था। उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है।
वीडियों भी देखें…
इसलिए उठ रहे सवाल
उल्लेखनिय है कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के मजदूर अन्य प्रदेशों में फंसे हुए थे। उन्हें लाने के लिए आरटीओ द्वारा ठेका दिया गया था। जिसमें धांधली होने की शिकायत पल्लवी ट्रेवर्ल्स के संचालक ने संभागायुक्त से की थी। जिसके बाद कलेक्टर से सभी के भुगतान पर रोक लगा दी थी। लाखों रुपए की धंधली के मामले में शिकायतकर्ता की बसों को आग लगाने के मामले में लगातार सवाल उठ रहे थें।
एफएसएल जांच में सामने आई थी जानकारी
10 बसों में आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच की थी। जांच के दौरान एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ ने स्पष्ट संकेत दिए थे की किसी ने पेट्रोल डालकर बस में आग लगाई है। जिसके कारण आग ने तेजी से सभी बसों को अपनी चपेट में ले लिया था।
यह भी पढ़े…
कोरोना को हराकर ठीक हुए लोग पहुंचे अपने घर
शराब के नशे में एएसआई ने मचाया थाने में हंगामा
महाकाल मंदिर में घंटी नहीं बजने से नाहरू खान को हो रहा था दुख, लगाई सेंसर वाली घंटी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…