Ujjain-फरार उपयंत्रियोें की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित
-ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की मौत की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश
उज्जैन। Tue-29 Sep 2020
ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की मौत के मामले में आरोपी बनाए गए नगर निगम के उपयंत्रियों की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। वहीं कलेक्टर ने खंडेलवाल की मौत के मामले में मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए है।
गौरतलब है कि नगर निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल की 9 सितम्बर को सल्फास खाने के बाद ग्राम नलवा में कार सहित आयशर से टक्कर हो गई थी।, जिससे उनकी मौत हो गई थी। मौत के बाद कार में मिले सुसाइड नोट के आधार पर चिंतामण पुलिस ने नगर निगम के उपयंत्री नरेश जैन, संजय खुजनेरी सहित चिन्नू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। प्रकरण दर्ज के बाद से ही तीनों आरोपी फरार है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने उपयंत्रियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की। है।
कलेक्टर ने भी दिए आदेश
कलेक्टर आशीष सिंह ने नगर निगम उज्जैन में ठेकेदार रहे स्व.शुभम खंडेलवाल की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश जारी कर दिये हैं। मजिस्ट्रीयल जांच के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री वीरेन्द्रसिंह दांगी को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा शुभम खंडेलवाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मृत्यु के समय की अन्य परिस्थितियों की जांच की जाएगी।
निमार्ण कार्यों की भी होगी जांच
शुभम खंडेलवाल द्वारा नगर निगम में किये गये कार्यों की भौतिक स्थिति एवं बनाये गये बिलों की स्थिति की जांच तथा बरामद सुसाइड नोट में बताये गये तथ्यों की जांच कर प्रतिवेदन 15 दिवस में कलेक्टर को सौंपा जायेगा। जांच के समय शुभम खंडेलवाल के परिवार के सदस्यों के बयान तथा अन्य साक्ष्यों की विवेचना का भी ध्यान रखने को कहा गया है।
एसोसिएशन ने दिया था ज्ञापन
उल्लेखनीय है कि अवंतिका कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन अध्यक्ष धीरेन्द्र चौबे के नेतृत्व में संभागायुक्त से इस संबंध में मिला था। इस पर संभागायुक्त श्री आनंद कुमार शर्मा द्वारा निगम ठेकेदार शुभम खंडेलवाल निवासी गीता कॉलोनी उज्जैन द्वारा विगत 9 सितम्बर की रात्रि में की गई आत्महत्या के सम्बन्ध में बिन्दुवार मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में कलेक्टर द्वारा मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये गये हैं।
यह भी पढे…
उज्जैन खास खबर-ऐसी आंटियों से बचाए अपने बच्चों को…
टीचर ने दी बच्चों को धमकी, फीस जमा नहीं करोगे तो निकाल देंगे क्लास से, वीडियो वायरल
उज्जैन-रुपयों के लिए धमका रही महिला, ऑडियो वायरल
Ujjain-तूफान गाड़ी ट्राले से टकराई, 5 लोगों की मौत
Ujjain-माधव नगर थाने से चंद कदमों की दूरी पर चैन स्नैचिंग
BJP नेताओं से तंग आकर फोटोग्राफर ने की आत्महत्या
Ujjain-36 घंटे में हुई 5 इंच से अधिक बारिश
कोरोना के चलते कैदियों की रिहाई अवधि बढ़ाई, अब 240 दिन की मिलेगी पैरोल
आयशर और तूफान के बीच भिड़ंत, एक की मौत
दोस्त के घर को गुगल मेप्स पर बताया नाइट क्लब
मैजिक और ऑटो चालक ने चुराई 8 लाख की कार
उज्जैन- संकट में है थाना, रक्षा करेंगे संकट मोचन हनुमान
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…