एम्बुलेंस की टक्कर से वृद्धा की मौत, बाइक सवार ने भी दम तोड़ा
-आगर रोड और इंगोरिया के समी हुए दो हादसे, जांच में जुटी पुलिस
उज्जैन। Mon-25 jan 2021
आगर रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप एम्बुलेंस की टक्कर में वृद्धा की मौत हो गई। जबकि इंगोरिया के समीप जहांगीरपुर में बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे के बाद चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
ujjain-दुकान में चोरी करने घुसा चोर, सीसीटीवी में कैद
Ujjain Big breaking-40 फिट गहरी गंभीर नदी में जा गिरी कार, बड़नगर रोड पर हुआ हादसा
सोमवार सुबह आगर रोड स्थित ग्राम ढाबाला निवासी लीलाबाई पति मांगीलाल 80 साल इलाज के लिए अपन घर से आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज आ रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार 108 एम्बुलेंस ने लीलाबाई को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से एम्बुलेंस लेकर भाग निकाला। वृद्धा को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। वृद्ध के के पुत्र आसाराम ने पुलिस को बताया कि एम्बुलेंस में कोई भी बीमार व्यक्ति नहीं था। उसके बाद भी चालक तेजी से चला रहा था। हादसे के बाद चालक एम्बुलेंस को घट्टिया की ओर लेकर भाग निकला।
व्यापारी ने कभी नहीं सोंचा था कि प्रशासन उसे साथ ऐसा करेंगा
Ujjain-कंजरों का आतंक-पुलिस को देखा तो किया पथराव
उज्जैन में दशहरा मैदान पर गणतंत्र दिवस की तैयारी
ट्रक छोड़कर भागा
इंगोरिया पुलिस ने बताया कि रविवार रात में जहांगीरपुर से नागदा की ओर जाने वाले मार्ग माणकचंद पिता अम्बाराम 36 साल निवासी बैंसला खुर्द बाइक से अपनी बहन के घर सांवेर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अज्ञात ट्रक ने माणकचंद की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह जमीन पर गिर गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। ट्रक को जब्त किया गया है।
UJJAIN-मास्टर प्लान में मास्टरी…सांसद के पत्र के बाद जागा प्रशासन
UJJAIN-मास्टर प्लान में मास्टरी…सांसद के पत्र के बाद जागा प्रशासन
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…