Ujjain-तूफान गाड़ी ट्राले से टकराई, 5 लोगों की मौत
देवास रोड पर तड़के 4:30 बजे हुआ हादसा 7 लोग गंभीर घायल
मजदूरों को लेकर कटनी से नीमच जा रही तूफान गाड़ी देवास रोड पर मताना हवाई पट्टी के समीप सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई। दुर्घटना में 7 लोग घायल हो गए जबकि पांच ने दम तोड़ दिया। ट्राले में सीमेंट की बोरियां भरी हुई थी। घटना के बाद चालक मौके से भाग निकला।
उज्जैन। Sat-26 Sep 2020
देवास रोड पर ग्राम दतना मताना के समीप स्थित हवाई पट्टी के सामने शनिवार तड़के 4:30 बजे तूफान गाड़ी और सीमेंट से भरे ट्राले के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में तूफान गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही मौके पर नरवर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को तुरंत वाहन से बाहर निकाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
तूफान गाड़ी क्रमांक यूपी 20 टी वाय 1702 में सवार होकर कटनी से मजदूर नीमच जा रहे थे। पेट के खातिर अपना शहर छोड़ने को मजबूर मजदूरों को यह नहीं पता था कि उनका यह जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। उज्जैन के समीप देवास रोड पर तूफान गाड़ी की सामने से आ रहे ट्राला क्रमांक आरजे 09 जीडी 4165 से टक्कर हो गई। घटना सुबह सवेरे की बताई जा रही है। दोनों वाहनों की गति तेज होने के कारण तूफान गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें सवार मजदूर बुरी तरह से फंस गए थे।
वाहन देखकर दंग रह गई पुलिस
हादसे की सूचना तड़के 4:30 बजे नरवर थाने को मिली। जिसके बाद तुरंत मौके पर पुलिस बल 108 एंबुलेंस डायल हंड्रेड मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे ही दोनों वाहनों को देखा तो वह दंग रह गई। क्षतिग्रस्त वाहन मैं फंसे मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जबकि चार लोगों की तत्काल मौत हो गई थी। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
तेज रफ्तार बनी हादसे का कारण
उल्लेखनीय है कि उज्जैन देवास रोड पर काफी यातायात रहता है। सड़क की चौड़ाई भी वाहनों की संख्या के अनुरूप कम है। यही कारण है कि आए दिन देवास रोड पर हादसे होते रहते हैं। पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन घटनास्थल को देखकर यह लग रहा है कि दोनों वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी। संभवत अचानक एक दूसरे के सामने आने के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सके और हादसा हो गया।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…