नकाबपोश बदमाशों ने बंधन बैंक के एजेंट को कट्टा दिखाकर लूटा
उन्हेल के ग्राम पासलोद के समीप पुलिया पर बदमाशों ने की वारदात
-
उन्हेल थाना अंतर्गत हुई वारदात
-
चार नकाबपोश बदमाशों ने लूटा
-
12 हजार 100 रुपए ले गए आरोपी
-
कलेक्शन करके लौट रहा था एजेंट
उज्जैन। Wed-23 Dec 202
उन्हेल के समीप स्थित ग्राम पासलोद में नकाबपोश बदमाशों ने बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट को देसी कट्टा दिखाकर उसका बैग लूट लिया। बैग में 12 हजार सो रुपए और अन्य कीमती सामान रखा हुआ था। वारदात करने के बाद चारों आरोपी मौके से भाग निकले। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
राहुल पिता मदनलाल बामणिया 26 साल निवासी ग्राम डाबरी घट्टिया बंधन बैंक की उन्हेल ब्रांच में पदस्थ है। मंगलवार को राहुल बाइक पर सवार होकर ग्राम मकड़ावन में कलेक्शन करने के लिए गया था। तकरीबन 11:30 बजे वहां बाइक से उन्हेल की ओर आ रहा था। ग्राम पासलोद के समीप पुलिया पर नकाबपोश 2 बदमाशों ने उसे रोक लिया। इसी दौरान दो अन्य बदमाश भी वहां पर पहुंच गए। एक बदमाश ने राहुल को देसी कट्टा उड़ा दिया, तथा दूसरे बदमाश ने उसका बैग छीन लिया। इस दौरान एक अन्य बदमाश ने उसकी बाइक की चाबी निकाल ली,और उन्हेल की ओर भाग निकले।
मैनेजर को किया फोन
घटना के बाद राहुल ने मौके से ही मैनेजर राजेंद्र कुमार चौहान को फोन करके घटना के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद उसने डायल 100 को घटना के संबंध में बताया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। उन्हेल पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने उन्हेल और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिए हैं।
10 लोगों से जमा किया था कलेक्शन
उन्हेल पुलिस ने बताया कि राहुल ने ग्राम मकड़ा वन मैं रहने वाले 10 लोगों से 39 हजार 400 रुपए का कलेक्शन जमा किया था। लेकिन राहुल ने बैग में केवल 12 हजार सो रुपए ही रखे थे। बाकी के रुपए उसने अपनी जेब में रखे हुए थे। यही कारण है कि बदमाश केवल 12 हजार 100 रुपए ही ले जा सके। बैग में टेबलेट, केलकुलेटर और एक मशीन भी रखी हुई थी।
तलाशा जा रहा है आरोपियों को
बैंक कर्मचारी की शिकायत के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। लूट में शामिल बदमाशों की संख्या चार है। बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकर वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
दौलत सिंह जोगावत, उन्हेल थाना प्रभारी
यह भी पढे…
UJJAIN-4 घंटे चद्दर में फंसा रहा चोर, पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन के बदमाशों ने पुलिस को बेचा एक मिलियन डॉलर का नकली नोट
पति को फाँसी पर लटका देख पत्नी ने जहर खाकर की आत्महत्या
लव जिहाद-विकास बनकर वसीम ने महिला का किया शोषण
राज्य सायबर सेल की उज्जैन टीम को मिला साइबर कॉप ऑफ़् द ईयर
लापरवाही-बदमाश की जगह वृद्धा का मकान तोड़ने पहुंची गैंग
Ujjain-डॉक्टर के घर पुलिस का छापा, हिरण का मास जब्त
राज्य सायबर सेल 1 करोड 60 लाख की ठगी का आरोपी पकड़ा
थाने पहुंची पुत्री ने कहा पिता ने 4 लाख में कर दिया सौदा मेरा
राजस्थान में हुए सड़क हादसे में उज्जैन जिले के 4 लोगों की मौत, कई घायल
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…