कारखाने की शर्टर खोली तो अंदर मिला चोर, पूछताछ जारी
-दो कारखानों से एक लाख से अधिक का तांबा चोरी
उज्जैन। Wed-19 May 2021
उद्योगपुरी स्थित कारखाने में संचालक पहुंचा और शर्टर खोली तो उन्हे देखकर एक युवक ने भागने का प्रयास किया। माजरा समझते ही संचालक ने युवक को पकड़ा और पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह चोरी करने आया था। इसके पहले भी वह कारखाने से माल चोरी कर चुका था। संचालक ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आगर रोड उद्योगपुरी में पुनीत पिता विजय कुमार 35 साल निवासी पटनी बाजार और लव पिता सुरेन्द्र मित्तल 34 साल निवासी रातन राज मल्टी के दो कारखाने है। जहां पर तांबे के बर्तन का निर्माण किया जाता है। कोरोना कर्फ्यू के कारण पिछले कुछ दिनों से काम बंद है। जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने सीमेंट के चद्दर उखाड़कर अंदर से तांबे के तार चोरी किए थे। पुनीत के कारखाने से 40 तथा लव के कारखाने से 95 किलो तांबा चोरी हुआ था। कारखाने में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपियों की हरकत कैद हो गई थी। मंगलवार को एक बार फिर से चोरी करने के लिए बदमाश आया तो वह संचालक के हाथों पकड़ा गया। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
आत्महत्या का जुनून, हाथ काटकर लगाई फांसी
कैमरे में कैद हुई वारदात
पुलिस ने बताया कि बदमाशों द्वारा लव के कारखाने में 4 और 6 मई को दो बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद 17 मई को पुनीत के कारखाने से तांबा चोरी किया था। संचालक को शंका हुई तो उन्होने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें एक बदमाश दिखाई दिया। बदमाश कारखाने की चद्दर उखाड़कर अंदर घुसा था। इसके बाद वह एक बोरे में तांबे के तार भरकर अपने साथ ले गया था।
Ujjain-दो साल की सजा सुनकर नहीं किया बाल विवाह
करते थे निगरानी
प्रारंभिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की पूरी एक गैंग है, जो आगर रोड उद्योगपुरी में सक्रिय है। सभी आरोपी कचरा बिनने के बहाने क्षेत्र में घुमते है। फैक्ट्री और कारखानों पर नजर रखते है। मौका मिलते ही रात और दिन में वारदात को अंजाम देकर भाग निकलते है। संचालक द्वारा पकड़े गए दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर ही है। पुलिस का कहना है कि उनके अन्य साथियों की खोजबीन की जा रही है।
VIDEO-फूल और ज्ञापन देने पहुंची नूरी खान को इसलिए भेजा जेल
कोड़ियों के दाम बेचा माल
पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कारखानों से चुराया गया ताबा आरोपियों द्वारा एक कबाड़ी को बेचा गया है। कारखाने से चुराया गए माल की कीमत एक लाख रुपए से अधिक है। लेकिन बदमाशों ने उसे कबाड़ी को केवल 3 हजार रुपए में बेच दिया। बदमाशों ने पुलिस को कबाड़ी का नाम भी बताया है। पुलिस उसे भी पकड़ेगी।
नहीं करने दिया तर्पण और पिंडदान, पुलिस ने रोका
उज्जैन में 31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
सड़क पर सख्ती-पुलिस ने पकड़ा तो हाथ जोड़कर मांगने लगे माफी
ससुराल में युवक पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
इंदौर से उज्जैन आए ब्राउन शुगर खरीदने, पुलिस ने पकड़ा
थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई सनसनीखेज वारदात
धधकती हुई यज्ञ वेदी लेकर कॉलोनी में निकले रहवासी, जानकर रह जाएंगे हैरान
प्रधान आरक्षक को भी नहीं छोड़ा बदमाशों ने, सीसीटीवी कैमरे में कैद
Ujjain-कीमत बढ़ी तो वाहनों से चोरी होने लगा पेट्रोल
UJJAIN-आंखों में झोंक रहे थे धूल, पुलिस ने की कार्रवाई
कोरोना की मार झेल रहे लोगों पर पड़ने वाली है दूसरी मार
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…