Royal Enfield Blast Video मंदिर के बाहर धमाके के साथ फट गई बुलेट-विडिओ
Royal Enfield Blast Video नई-नवेली Bullet को पूजा के लिए मंदिर लेकर गया था मालिक बम की तरह फटी
Royal Enfield Blast Video पिछले कई दिनों से इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने के कुछ मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बता रहे हैं वह आपको डरा देगी। अभी मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooter) का इतना चलन नहीं है, लेकिन Royal Enfield सड़कों पर इतनी बड़ी संख्या में देखने को मिल रही है, तो क्या कहें. इस बार Royal Enfield में आग लगने का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति अपनी नई बुलेट लेकर मंदिर में पूजा के लिए पहुंचा, बाइक को मंदिर के बाहर खड़ा कर दिया और देखते ही देखते बाइक में न सिर्फ आग लग गई, बल्कि सड़क के बीचोबीच बम की तरह फट गई.
यह भी पढ़े…अचानक जलने लगा Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर, खरीदने से पहले देखें VIDEO
पूजा की तैयारी के दौरान लगी आग
रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लगने का यह मामला कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले रविचंद्र (Ravichandra) अपनी नई बुलेट की पूजा करने अनंतपुर के प्रसिद्ध कासापुरम अंजनेय स्वामी मंदिर (Kasapuram Aanjaneya Swami Temple) पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर दी और पूजा की तैयारी करने लगे। कुछ ही देर में बाइक से धुआं निकला और तभी अचानक बाइक में आग लग गई। बात यहीं खत्म नहीं होती, आग लगने के बाद बाइक बम की तरह फट गई और आग के बादल छंट गए। यह देख आसपास खड़े लोग डर गए, इससे पार्किंग में बुलेट (Bullet) के आसपास खड़ी बाइकों में भी आग लग गई.
కసాపురంలో బుల్లెట్ బండి మైసూరు నుండి కసాపురం కు నాన్ స్టాప్ గా వచ్చినందుకు పేలిపోయింది #guntakal #RoyalEnfield #Bullet #bike #fire #ACCIDENT #RoyalsFamily #RoyalEnfield pic.twitter.com/GGaRAnCY5x
— Allu Harish (@AlluHarish17) April 3, 2022
हाल ही में कई और मामले सामने आए
रॉयल एनफील्ड बुलेट के अलावा पिछले कुछ दिनों में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटरों में भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे पहले पुणे में ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola E-Scooter) जलने का मामला सामने आया, जिसके बाद तमिलनाडु के वेल्लोर में घर में चार्ज किए जा रहे ओकिनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Okinawa E-Scooter) में आग लग गई. इस घटना में एक शख्स और उसकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई. इसके बाद हाल ही में प्योर ईवी के एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Pure EV E-Scooter) की घटना भी सामने आई है। सरकार ने इन मामलों की जांच के आदेश दिए हैं और इस जांच को डीआरडीओ के सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़े…
- एक बार चार्ज करने पर 300 किमी दौड़ने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर-जानिए क्या होगी कीमत
- Quanta Electric Bike- स्पेसिफिकेशन, कीमत, माइलेज और शोरूम की जानकारी
- इलेक्टा ई-स्कूटर ब्रिटिश ब्रांड का हाई-स्पीड स्कूटर, ग्लोबल, लोगो, डीलरशिप और कीमत
लगातार चलाई बुलेट
इस हादसे को लेकर यह बात भी सामने आ रही है कि रवि अपने घर से बिना रुके 387 किलोमीटर तक बाइक चलाकर मंदिर पहुंचा था. कुछ समय पहले पुणे और तमिलनाड़ू में भी इस प्रकार के हादसे हो चुके है. बुलेट में ब्लास्ट की खबर से हड़कंप मचा हुआ है. इस गंभीर हादसे के बाद अभी तक कम्पनी की और से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. बरहाल उक्त हादसे के बाद बुलेट को पसंद करने वालों के माथे पर चिंता की लकीर दिखाई पड़ रही है।
WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…