ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में बवाल, पुलिस पर किया पथराव, भीड़ को लाठियों से खदेड़ा
मध्य प्रदेश के धार जिले में प्रतिबंध के बावजूद निकालना चाहते थे जुलूस
मध्य प्रदेश के धार में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर बवाल हो गया है। प्रतिबंधित क्षेत्र से जुलूस निकाल रहे लोगों ने पुलिस द्वारा पहले से लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो जुलूस में शामिल लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस और ईद मिलादुन्नबी जुलूस में शामिल लोगों के बीच झड़प हो गई और भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने पहले लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब हंगामा बढ़ा तो भीड़ को लाठियों से खदेड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें…गला रेत कर महिला की हत्या, तीसरी मंजिल पर मिला शव
मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सुबह नौ बजे कुछ लोग गुलमोहर कॉलोनी में जुलूस निकालने के लिए जमा हो गए. यहां से करीब 1500 से 2000 लोग बारात के रूप में बस स्टैंड के जरिए धान मंडी पहुंचे। इस दौरान जिन इलाकों से जुलूस निकाला गया, वहां से भी लोग शामिल हुए। ईद मिलादुन्नबी जुलूस पिंजरवाड़ी इलाके में पहुंचा। वहां पुलिस ने पहले ही प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया था और बैरिकेड्स लगा दिए थे। जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की। जवानों के रुकने पर वे नारेबाजी करने लगे।
नहीं माने कुछ लोग
हाथापाई की खबर के बाद मौके पर मौजूद एडीएम सलोनी सिदाना और एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार ने उन्हें शांतिपूर्ण तरीके से ईद मिलादुन्नबी जुलूस निकालने को कहा, लेकिन कुछ लोग नहीं माने. पुलिस ने लाठी-डंडों का प्रयोग किया, फिर पथराव बंद हुआ और जुलूस आगे बढ़ा। इस दौरान नारेबाजी चलती रही, हालांकि कोई गड़बड़ी नहीं हुई।
यह भी पढ़ें…आगर रोड पर सड़क हादसे में सास-बहू की मौत
कलेक्टर ने कहा- कार्रवाई की जाएगी
मामले को लेकर धार कलेक्टर डॉ. पंकज जैन ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है। ईद मिलादुन्नबी जुलूस खत्म होने के बाद नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जुलूस के दौरान हुई झड़प में किसी के घायल होने की खबर नहीं है वहीं, धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने लाठीचार्ज से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ईद मिलादुन्नबी जुलूस के लिए रास्ता तय किया गया था, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व ईद मिलादुन्नबी जुलूस में शामिल हो गए। उन्हें वहां से भगा दिया गया। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुड़िये हमारे फेसबुक tadka news पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…