अपनी इस गलती के कारण सांसद ने कटवाया खुद का चालन
-जनता से गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध कर रहे थे सांसद और उच्च शिक्षा मंत्री
उज्जैन-आलोट लोकसभा के सांसद अनिल फिरोजिया ने मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के साथ यातायात थाने पहुंचकर अपना 250 रुपए का चालान कटवाया। मंत्री और सांसद बिना हेलमेट के बुलेट चला रहे थे।
उज्जैन। Tue-01 Jun 2021
बाइक चलाते समय हेलमेट लगाना भूल के बाद सांसद अनिल फिरोजिया मंगलवार को माफी मांगी। इसके बाद वह स्वयं यातायात थाने पहुंचे तथा वहां पर 250 रुपए का चालान भी कटवाया। उज्जैन के अनलॉक होते ही उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया शहर की जनता से गाइडलाइन को मानने का अनुरोध करने के लिए दो पहिया वाहन पर निकले। इस दौरान अंजाने में उन्होने गलती कर दी।
मंगलवार से उज्जैन में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई। आधा बाजार खुलने के साथ ही आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी भी खोल दी गई। यहां पर उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने मंडी में बोली लगाकर व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार की गाइडलाइन के बारे में समझाया। मंडी में कुछ देर रूकने के बाद मंत्री, सांसद दोनों बुलेट पर बैठ कर चल दिए। बुलेट चलाते समय सांसद हेलमेट लगाना भूल गए। रास्ते भर उन्होने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया। जब मंत्री और सांसद दोनों एक स्थान पर रूके तो वहां पर मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किया कर लिया। जिससे सांसद ने सहर्ष अपनी गलती मानी और यातायात थाने जाकर अपना चालान कटवा कर 250 रुपए का अर्थदंड भी जमा कर दिया।
Video-हादसे में भाई-बहन की मौत, माता-पिता शव लेकर भागे
बाइक से लगी टक्कर
मंत्री और सांसद जब बुलेट पर बैठकर शहर की सड़कों पर लोगों को जागरूक करने निकले तो बाइक सवार ने सांसद की बुलेट को टक्कर मार दी। इससे मंत्री मोहन यादव के पैर में मामुली चोट भी लगी। जिसके बाद दोनों नेताओं मीडिया से बात करते हुए गाडी चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने को लेकर अपनी गलती स्वीकारी।
अनलॉक से पहले कलेक्टर एवं एसपी ने ली बैठक, यह दिए निर्देश
डीएसपी और टीआई ने कहा
यातायात थाने पर टीआई पवन कुमार ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129 में बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने को लेकर 250 रुपए का अर्थ दंड किया। डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधियों ने अपना चालान कटवाकर जनता के सामने एक अच्छा मैसेज दिया है।
स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर का फोटो वायरल, जांच के आदेश
पुलिस ने किया नजरअंदाज
गौरतलब है कि कृषि उपज मंडी से सांसद और मंत्री जब बिना हेलमेट पहने बुलेट से घूम रहे थे तो इस दौरान किसी भी चौराहे पर पुलिस ने इन्हें कही भी नहीं रोका। यही नहीं कुछ पुलिस अधिकारियों ने तो दोनोें को नजरअंदाज कर दिया। वहीं एक पुलिस वाले ने बिना हेलमेट गुजर रहे सांसद-मंत्री को सलाम भी ठोंक दिया।
नदी किनारे बन रही थी कच्ची शराब पुलिस ने मारी दबिश
बोहरा व्यापारी के घर सनसनी खेज चोरी की वारदात
रात में जब डॉक्टर के घर में घुसा सांप, इस तरह पकड़ा
डायग्नोस्टिक लैब पर अवैध वसूली, एसडीएम ने मारा छापा
शहर में बिक रही राजस्थान की टैट्रा पैक शराब
जमीन से खोदकर निकाली कच्ची शराब, आरोपी फरार
तीसरी लहर से बचने के लिए सुरक्षा कवच बनाने में जुटा प्रशासन
स्वास्थ्यकर्मियों को भीख मांगता देख आश्चर्य में पड़े लोग
पीपलीनाका चौराहे पर एक साथ जलाये मुख्यमंत्री के पांच पुतले
नहीं होगी ऑक्सीजन बेड की कमी, पीटीएस में शुरू हुआ प्लांट
नहीं होगी ऑक्सीजन बेड की कमी, पीटीएस में शुरू हुआ प्लांट
तस्कर सरपंच यहां से ला रहा था स्प्रिट, पूछताछ कर रही पुलिस
शहर के हर चौराहे पर पुलिस और कांग्रेस के बीच धक्का मुक्की
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…