Sarkari Nokari 2021-VSSC में 167 पदों के लिए निकली भर्ती । Sarkari Nokari 2021-VSSC Recruitment for 167 Posts
-Sarkari Nokari 2021- VSSC में नौकरी करने का सुनेहरा अवसर, जल्दी करें आवेदन
Sarkari Nokari 2021-विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Center) इसरो का सबसे बड़ा एवं सर्वाधिक महत्वपूर्ण केंद्र है। यह तिरुवनंतपुरम में स्थित है। यहाँ पर रॉकेट, प्रक्षेपण यान एवं कृत्रिम उपग्रहों का निर्माण एवं उनसे सम्बंधित तकनीकी का विकास किया जाता है। VSSC की शुरूआत थम्बा भूमध्यरेखीय रॉकेट प्रक्षेपण सेंटर के तौर पर 1962 में हुई थी। सेंटर का पुन: नामकरण भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ॰ विक्रम साराभाई के सम्मान में किया गया।
Sarkari Nokari 2021-यहां पर नौकरी करना अपने आप में देश भक्ती करने जैसा अनुभव होता है। यहीं कारण है कि बड़ी संख्या में लोग यहां पर नौकरी करना चाहते है। अगर आप भी VSSC विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में नौकरी करना चाहते है तो जल्द करे। हो सकता है यह नौकरी आपके लिए ही निकली है। अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे।
Sarkari Nokari 2021- VSSC (विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर) में बीई/बीटेक/होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं के लिए ग्रेजुएट अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत विभिन्न ट्रेड्स में कुल 167 वैकेंसी है। वैकेंसी के लिए 8 अक्टूबर तक विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Center) की वेबसाइट vssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नोटिफिकेशन के अनुसार इसके लिए बीई/बीटेक या होटल मैनेजमेंट में फर्स्ट क्लास ग्रेजुएट होना चाहिए।
Sarkari Nokari 2021 -पदों की संख्या
एयरोनॉटिकल/एयरोस्पेस-15 पद
केमिकल इंजीनियरिंग- 10 पद
सिविल इंजीनियरिंग- 12 पद
कंप्यूटर साइंस- 20 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग- 12 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग- 40 पद
मैकेनिकल इंजीनियरिंग- 40 पद
मेटलर्जी- 06 पद
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग- 06 पद
फायर एंड सेफ्टी इंजीनियरिंग- 02 पद
मैनेजमेंट/कैटरिंग टेक्नोलॉजी- 04 पद
Sarkari Nokari 2021-योग्यता
ग्रेजुएट अप्रेंटिस: प्रथम श्रेणी बीई/बीटेक चार/ तीन वर्ष की अवधि (लेटरल एंट्री के लिए) संबंधित क्षेत्र में कम से कम 65 प्रतिशत अंक होना चाहिए।
मैनेजमेंट/कैटरिंग टेक्नोलॉजी : होटल मैनेजमेंट में 60 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम श्रेणी की डिग्री होनी चाहिए।
Sarkari Nokari 2021-आयु सीमा
सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स की उम्र 30 साल होनी चाहिए। ओबीसी के लिए आयु सीमा 33 साल, एससी व एसटी के लिए 35 साल और दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए 40 साल है।
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
पढतें रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चेनल the tadka news पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, जुडिएं हमारे फेसबकु tadka news पेज से…
यह भी पढ़ें…
SSC in jobs-3261 पदों के लिए निकली भर्ती, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट करें आवेदन । What is ssc
सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल के 60 पद के लिए एमपी पुलिस जॉब-2021, आवेदन की अतिंम तारीख
Gov Job Alert-एम्स भोपाल जॉब्स-परियोजना सहायक के लिए करे आवेदन
प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड जॉब्स 2021
डॉक्टर फेलो के 09 पदों के लिए SGBAU में नौकरियां 2021
Job Alert-आयल इंडिया लिमिटेड में करना है जॉब तो ऐसे करे आवेदन । Job in oil india limited
बैंक ऑफ इंडिया में निकली नौकरी जल्दी करे आवेदन । Bank Of India Recruitment
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…