SBI Alert 2022 एटीएम में जानें से पहले पढ़ ले ये जरूरी नियम- बैंक ने दिए जरूरी टिप्स
SBI Alert 2022 ATM से पैसे निकालने के दौरान अपना OTP जरूर दर्ज करें. ऐसा नहीं करने पर हो सकते है ठगी का शिकार
SBI Alert 2022 , SBI ATM Cash Transaction Rules Update एसबीआई अपने ग्राहकों को समय रहते अलर्ट करता रहता है। दरअसल, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को लेकर फ्रॉड के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में एसबीआई ने अपने ग्राहकों को एटीएम से जुड़ी जरूरी जानकारी दी है. बैंक ने कहा कि अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो ध्यान रहे कि आपको वहां अपना ओटीपी डालना होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।
यह भी पढ़े…
- बाबा रामदेव फ्री में दे रहे क्रेडिट कार्ड, कस्टमर को मिलेगा भारी कैशबैक
- RBI की पेटीएम पर सख्ती नए कस्टमर्स जोड़ने पर लगाई रोक
- बैंक दे रहा सस्ते मकान, प्रॉपर्टी खरीदने का सुनहरा मौका- इस तरह करें निवेश
ये है नियम
SBI Alert 2022 दरअसल एसबीआई ने एटीएम ट्रांजेक्शन को और सुरक्षित बनाने के लिए 1 जनवरी 2022 से ओटीपी आधारित ट्रांजेक्शन शुरू किया था। एटीएम कार्ड धोखाधड़ी से बचने के लिए एसबीआई अपने ग्राहकों को ओटीपी आधारित एटीएम से पैसे निकालने की अनुमति देता है। इस सुविधा के चलते जब भी ग्राहक पैसे निकालेंगे तो उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा, जो ऑथेंटिकेशन का आधार होगा।
धोखेबाजों के खिलाफ वेक्सिनेशन
ओटीपी के जरिए आप हर बार बैंक से 10000 रुपये या इससे ज्यादा पैसे निकाल सकते हैं। इस बारे में एसबीआई ने ट्वीट किया कि, ‘एसबीआई एटीएम में लेनदेन के लिए हमारी ओटीपी आधारित नकद निकासी प्रणाली धोखेबाजों के खिलाफ एक वेक्सिनेशन है। आपको धोखाधड़ी से बचाना हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।”
ऐसे काम करेगा ओटीपी
- सबसे पहले ग्राहकों को रजिस्टर नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
- ग्राहक इस ओटीपी के जरिए एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
- ओटीपी 4 अंकों का नंबर होगा, जिसके जरिए आप एक बार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।
- यह ग्राहक कार्ड धारकों को अनधिकृत एटीएम नकद निकासी से बचाएगा।
WhatsApp पर जुड़िए हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…