उज्जैन। एमआर 2 रोड पर स्थित यातायात थाने के सामने सोमवार सुबह दो स्कूल बसों की टक्कर आपस में हो गई। इस टक्कर में एक बस पलट गई। हादसे के दौरान एक बस में स्कूल की टीचर बैठे हुए थे। जबकि दूसरी बस खाली थी। हादसे में चालक को मामूली चोट आई है। पुलिस ने टक्कर मारे वाली बस के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े…रिश्वतखोर जनपद सीईओ पकड़ाया, सरपंच से मांगी रिश्वत
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि सांदीपनि इंटरनेशनल स्कूल की बस को विशाल पिता बद्रीलाल मीणा निवासी लेकोड़ा चला रहा था। जबकि ज्ञानसागर एकेडमी की बस क्रमांक एमपी 13 पी 0137 को चालक बंटी निवासी हामूखेड़ी चला रहा था। ज्ञान सागर की बस नानाखेड़ा स्थित पेट्रोल पंप की ओर जा रहा थी जबकि सांदीपनि स्कूल की बस ने यातायात थाने के सामने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ज्ञानसागर एकेडमी की बस बीच सड़क पर पलटी खा गई । जिसमें चालक बंटी के हाथों में चोंटे आईं। ज्ञानसागर एकेडमी की बस के चालक बंटी का कहना था कि श्री सांदीपनि इंटरनेशनल स्कूल की बस के ड्रायवर ने अपना वाहन लापरवाही व तेजगति से चलाते हुए पीछे से उसकी बस को टक्कर मारी इस कारण उनकी बस पलटी खा गई।
यह भी पढ़े…
- उज्जैन में बच्चों का वैक्सीनेशन, स्कूलों में उत्साह
- उज्जैन में तीसरी लहर की तैयारी, एक्सन में अधिकारी
- चायना डोर पर पुलिस की सख्ती, 25 चकरी जप्त
खाली थी बस
स्कूल बसों की टक्कर पुलिस ने बताया कि घटना के समय ज्ञानसागर की बस में केवल चालक ही मौजूद था। सुबह चालक बच्चों को लेने के लिए जा रहा था। वह तो गनिमत रही की बस में बच्चे सवार नहीं थे। नहीं तो गंभीर हादसा हो जाता। हादसे सूचना मिलते ही नानाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और के्रन की सहायता से बीच सड़क पर पलटी बस को उठाया और थाने पर पहुंचाया। पुलिस ने उक्त मामले में केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़े…
- ट्रैफिक जवान की पिटाई -टावर चौक पर महिलाओं ने किया हमला
- उज्जैन न्यूज बेगमबाग के 17 मकानों को तोड़ा
- गोल्डन केमिकल दुकान और गोदाम पर छापा
तेज गति से दौड़ रहे स्कूल बस
स्कूल बसों की टक्कर गौरतलब है कि शहर के निजी स्कूल बस चालकों को समय पर एक के बाद एक शिफ्ट में बच्चों को स्कूल ले जाना और फिर उन्हे वापस छोड़ने का काम रहता है। कम समय में अधिक काम के कारण चालक बसों को तेज गति से दौड़ाते है। जिसके कारण हादसे हो जाते है। हालांकि आरटीओ द्वारा बसों की गति नियंत्रित करने के लिए नियम भी तय किए गए है। लेकिन इनका पालन कोई नहीं करता। वहीं दूसरी और आरटीओ भी ऐसी बसों के खिलाफ कार्रवाई करने से बचता है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…