सावधान-किसी भी लड़की को रेड हार्ट इमोजी भेजी तो हो सकती है जेल
रेड हार्ट इमोजी भेजने पर 3 से 5 साल की सजा के साथ हो सकता है 20 लाख का जुर्माना
हाइलाइट्स…
-
WhatsApp पर एक emoji भेजना कितना खतरनाक
-
लगेगा करीब 20 रुपये का जुर्माना
-
हो सकती है 2 से 5 साल की जेल
Sending a red heart emoji can lead to jail -WhatsApp पर किसी भी लड़की को रेड हार्ट इमोजी भेजना आपको जेल पहुंंचा सकता है। जी हां आपने सही सुना अगर आप भी अगर आप WhatsApp पर चेट के दौरान इमोजी का अधिक उपयोग करते है तो यह खबर आपके लिए है। आपको अगर कानूनी कार्रवाई से बचना है तो तत्काल अपनी आदत बदले। वरना लेने के देने पड़ सकते है।
यह भी पढ़े …
टेम्परेरी बडी सिस्टम यूजर्स के लिए है बड़े काम का
YouTube पर पीएम मोदी ने तोड़ा रिकॉड, 1 करोड़ सब्सक्राइबर
व्हाटसएप पर आने वाले नए फिचर, अपडेट, नए फिचर हिन्दी में
हालांकि ताजा मामला सऊदी अरब का है बताया जा रहा है। गल्फ न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार ओकाज न्यूज पेपर का दावा है कि सऊदी अरब साइबर क्राइम विशेषज्ञ ने स्थानीय लोगों को WhatsApp पर रेड हार्ट इमोजी (Red Heart Emoji) का उपयोग करने को लेकर सावधानी बरतने की चेतावनी दी है। एक बयान के अनुसार सऊदी अरब में एंटी फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य मोआत कुतबी ने कहा है कि अगर आप किसी को रेड हार्ट इमोजी भेज रहे है, तो सावधान रहे। अगर रिसीवर ने कोर्ट में केस दायर कर दिया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजना हैरेसमेंट क्राइम भी हो सकता है।
बयान के अनुसार ऑनलाइन चैट के दौरान कुछ इमेजज या फिर रिएक्शन भेजना इसे हैरेसमेंट में बदल सकते है। अगर किसी भी लड़की ने इस सम्बन्ध में कोर्ट केस दायर किया है तो यह भेजने वाले को मुश्किल में भी डाल सकता हैं। इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी बताया किया है कि अगर रेड हार्ट इमोजी (Red Heart Emoji) भेजने वाले को सऊदी अरब कानून के अनुसार दोषी पाय जाने पर उसे आरएस 100000 यानी करीब 20 लाख का जुर्माने के अलावा 2 से 5 साल की जेल भी हो सकती है। अगर यह उल्लंघन बार-बार किया गया तो सेंडर को पांच साल की जेल के साथ आरएस 3000000 तक का जुर्माना ठोका जा सकता है।
यह भी पढ़े …सावधान-व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड हो रही डीमार्ट की फर्जी लिंक
उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप WhatsApp लाइब्रेरी में फिलहाल रेड हार्ट एक मात्र एनिमेटेड इमोजी है। कंपनी की पिछली रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही व्हाट्सएप अपनी लगभग सभी इमोजी को एनिमेटेट इफेक्ट के साथ यूजर्स के सामने पेश करने वाला है। इसके लिए WABetaInfo तेजी से काम भी कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप प्लेटफार्म जल्द ही अन्य सभी हार्ट इमोजी के लिए भी इसी प्रकार का एनिमेशन पेश करने जा रहा है। जिससे यूजर्स का अनुभव और भी अधिक बेहतर होने वाला है।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…