सेवा सहाकारी संस्था के अधिकारियों से पूछताछ करेगी पुलिस
मामला पलटी के नाम पर किसान के साथ हुई धोखाधड़ी का
उज्जैन। केसीसी पलटी के नाम पर सेवा सहाकारी संस्था के कर्मचारी और मैनेजर द्वारा किसान के साथ की गई धोखाधड़ी के मामले में राघवी थाने में किसान ने शिकायत की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही सेवा सहकारी संस्था के अधिकारियों से मामले में पूछताछ की जाएगी। जांच में जो भी सामने आए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…महाकाल की भस्म आरती में पकड़ए युवक की कोर्ट में पेशी
गौरतलब है कि जिला सहकारी बैंक घोंसला शाखा के तहत आने वाली रलायता हैबत सेवा सहकारी संस्था का सामने आया है। आरोप है कि यहां पर दो किसानों के बचत खातों से संस्था के कर्मचारी दुलालाल ने 5-5 हजार रुपए निकाल लिए। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि किसानों की बैंक पासबुक में कर्मचारी द्वारा रुपए निकाले जाने की इंट्री भी दर्ज है। हालांकि यह मामला साल 2019 का है। लेकिन सूत्रों का दावा है कि किसानों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी अभी भी जारी है। जानकारों का कहना है कि अगर सभी केसीसी खातों का भौतिक सत्यापन किया जाए तो मामला लाखों रुपए की धोखाधड़ी का सामने आ सकता है। लेकिन इस बार धोखाधड़ी के शिकार हुए किसानों ने राघवी थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है।
यह भी पढ़े…
- उज्जैन जिला अस्पताल में 24 घंटे मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा
- अमानवीय -युवती को खरीदा और बच्चो पैदा होते ही सड़क पर छोड़ा
- ऑनलाइन ठगी -थाना प्रभारी के नाम से ग्रामीण को लगाया हजारों का चूना
2 साल पुराना है मामला
पीडित किसान ने जब सेवा सहाकारी संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों को शिकायत की गई थी तब उसे आश्वासन दिया गया था कि उसके खाते से रुपए निकालने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी सहाकारी संस्था की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब जबकि मामला राघवी थाने में पहुंच गया है तो देखने वाली बात यह है कि पुलिस इस मामले में जांच के बाद किनके खिलाफ कार्रवाई करती है। हालांकि अभी तक जिले में बैठे अधिकारियों को इस गौरख धंधे की कानो कान खबर नहीं है। जबकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जल्द ही जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े…
- उज्जैन के भ्रष्ट पटवारी पर 1 करोड़ 80 लाख का जुमार्ना और 4 साल की सजा
- केसीसी पलटी के नाम पर किसानों के साथ धोखाधड़ी
- युवक को जिंदा जलाया, दोस्त भी हुए घायल
लाखों का हो चुका है गबन
ऐसे ही एक मामले में घट्टिया पुलिस ने घट्टिया की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में हुए 79 लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने 21 सितंबर को तीन शाखा प्रबंधकों, एक पर्यवेक्षक सहित आठ लोगों के खिलाफ धारा 420 सहित आठ धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। घट्टिया स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक महेंद्र जाटवा ने लाखों रुपये गबन के मामले में शिकायत की थी। रलायता हैबत सेवा सहाकारी संस्था किसान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद संस्था पर उंगलियां उठाना शुरू हो गई है।
सेवा सहकारी संस्था रलायता हैबत के कर्मचारी और मैनेजर के खिलाफ गांव के एक किसान ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के लिए संस्था के अधिकारियों से पूछताछ की जाएगी।
रोहित पटेल, राघवी थाना प्रभारी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…