श्री गुरु भक्त परिवार जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा है भोजन
कोरोना कर्फ्यू में निराश्रित और बेघरों की सेवा में जुटा संगठन
कोरोना संक्रमण के कारण संपूर्ण मध्य प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है। इस महामारी के साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों के सामने गंभीर परेशानी मुंह बाय खड़ी थी। लेकिन शहर के सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने ऐसे लोगों की मदद का बीड़ा उठाया। जिनमें श्री गुरु भक्त परिवार की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।
उज्जैन। Mon- 17 May 2021
जहा पूरा देश कोरोना की मार झेल रहा है वही गरीब तबके केे लोग और जो लोग रोज कमाते, रोज खाते है उनके लिए कोरोना काल एक बहुत ही भयानक बन चुका है, भूखे पेट नींद नहीं आती पर उज्जैन शहर कई समाज सेवी संगठन भोजन वितरण करके सबकी भूख मिटा रहे है। उन्ही में से उज्जैन शहर में एक संगठन नमकमंडी में श्री गुरु भक्त परिवार द्वारा उज्जैन शहर में रोज शाम को लॉकडाउन के दौरान भोजन वितरण किया जा रहा है।
जिसमे रितेश खाबिया और उनकी पूरी टीम तन, मन, और धन से मदद कर रही है। गुरु भक्त परिवार द्वारा हजारों भोजन के पैकेट उज्जैन की कई जगहों पर बाटे जा रहे है जहा कोई गरीब पेट भूखा होता है। वहा ये संस्था द्वारा वितरण किया जाता है। इस कोरोना काल में जिला प्रशासन और संस्थाओं द्वारा ही हर जरूरत मंद की जरूरत पूरा किया जा रहा है।और जब तक कोरोना काल चलेगा ये सस्थाये अपना कर्तव्य निभाते रहेगा।
संगठन में मुख्य रूप से रितेश खाबिया, दिनेश सोलंकी, नरेंद्र गोलेछा, अंकित खाबिया, चिंटू जैन, पंकज चौरसिया, धर्मदास श्रीपाल सोलंकी, आतिश खाबिया, श्रीपाल राजावत, गोविंद मंडोरा, रूपेश जैन, उमेश जैन, राहुल सराफ आदि द्वारा प्रतिदिन सेवा कार्य करते हुए जरूरतमंदोंं तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को कोरोना काल के अंत तक जारी रखेंगे।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…