पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट, 5 महिला और 7 पुरूष पकड़ाए
-अलखनंदानगर की गली नं 1 में पुलिस ने की कार्रवाई
उज्जैन। Sun-22 Nov 2020
कॉसमॉस मॉल के पीछे अलखनंदानगर में पिछले डेढ़ माह से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश मारी। पुलिस ने इस दौरान 5 महिला और 7 पुरूषों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में कॉसमॉस मॉल के पीछे अलखनंदानगर में एक मकान में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पुलिस की टीम को मिली थी। जिसके बाद सायबर सेल और नानाखेड़ा पुलिस ने सयुक्त रूप से सूचना की तस्दीक करते हुए कार्रवाई की। एक पुलिस अधिकारी को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया। जानकारी पुख्ता होते ही पुलिस की टीम ने दबिश मारी। मकान के अंदर पुलिस को देखकर खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से 5 महिला और 7 पुरूषों को गिरफ्तार किया।
उज्जैन और इंदौर की महिलाएं पकडाई
थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से अलखनंदा नगर में किराए के मकान में रहकर पति-पत्नी सेक्स रैकेट चला रहे थे। पुलिस को कई दिनों से इसकी सूचना मिल रही थी। लेकिन सटीक जानकारी के आभाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही थी। रविवार शाम को सटीक जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल दबिश मारी। पुलिस ने बताया कि पति इंदौर का रहने वाला है। जबकि उसकी पत्नी उज्जैन की ही रहने वाली है।
मकान मालिक पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि सेक्स रैकेट दोनों पति-पत्नी चला रहे थे। जिसमें शहर के अलग-अगल क्षेत्रों की महिलाओं को शामिल किया गया था। दोनों ने अलखनंदानगर में एक मकान किराए से लिया था। दोनों पिछले डेढ़ महीने से मकान में रैकेट चला रहे थे। ग्राहकों से 500 से 1000 रुपए लिए जाते थे। मकान मालिक के संबंध में पुलिस जानकारी जुटाई रही है। उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढे…
मिल्क फूड फैक्ट्री पर पुलिस और प्रशासन का छापा
कार से आए बदमाश ले गए ढाई लाख 10 तोला सोने और चांदी के आभूषण
बेटे को बाजार भेज मां ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Ujjain- जयसिंहपुरा में गला रेतकर युवक की हत्या
15 रुपए की जबरन वसूली, 2 बसें जब्त- वीडियो देखें
कर्जदारों से परेशान युवक ने दीमक मारने की दवाई पी
UJJAIN-पति से विवाद के बाद महिला ने लगाई फांसी
एसिड अटैक के 3 दिन बाद घायल महिला ने तोड़ा दम
बदमाशों के साथ मिलकर लड़कियां डाल रही थी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट
Ujjain-फायनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों रुपए बरामद
जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…