उज्जैन में पकड़ाई लाखों की स्मैक, दो आरोपी गिरफ्तार
नीलगंगा पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ इंदौर और जावरा के तस्कर को दबोचा
उज्जैन में पकड़ाई लाखों की स्मैक। नीलगंगा पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद हरी फाटक ब्रिज के नीचे से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम तथा दूसरे के कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। जब्त की गई स्मैकं की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी जावरा तथा दूसरा आरोपी इंदौर का रहने वाला है।
सोशल मीडिया पर प्रशासन और पुलिस के खिलाफ आक्रोश
विद्युत वितरण कंपनी के स्टोर रूम से लाखों के मीटर चोरी
लाखों की स्मैक शुक्रवार रात को नीलगंगा पुलिस ने हरी फाटक ब्रिज के नीचे से दो युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर पुलिस को एक युवक के पास से 10 ग्राम तथा दूसरे के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों को जब हिरासत में लेकर थाने लाया गया तो वहां पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम दिनेश हंस निवासी ढोढर और दूसरे ने दीपेश राजगुरु निवासी मरीमाता चौराहे के पास वृंदावन कॉलोनी में रहना बताया। पुलिस ने दिनेश के पास से एक बाइक भी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें 2 दिन की रिमांड पर पुलिस को सौपा गया है।
उज्जैन को बनाया डिलीवरी प्वाइंट
पूछताछ सामने आया कि दिनेश जावरा से बाइक पर सवार होकर स्मैक देने के लिए उज्जैन आया था। यहां से दीपेश स्मैक ले जाकर इंदौर में बेचने वाला था। योजना के तहत दोनों ने उज्जैन को डिलीवरी प्वाइंट बना रखा था। दिनेश जहां स्मैक का सप्लायर है। वही दीपेश स्मैक खरीद कर इंदौर में नशा करने वालों को बेचता था। रिमांड के दौरान पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ करेगी।
चरक अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव महिला भागी
राजस्थान से लाया था स्मैक
प्रारंभिक रूप से की गई पूछताछ में सामने आया है कि जावरा के ढोढर निवासी दिनेश स्मैक की सप्लाई देने के लिए उज्जैन आया था। वह राजस्थान के जिला प्रतापगढ़ के ग्राम कोठड़ी से स्मैक लेकर कई लोगों को सप्लाई देता है। वह बाइक से उज्जैन तक स्मैक लेकर दीपेश को देने के लिए आया था। दोनों आरोपियों से जब्त की गई स्मैक की कीमत ढाई लाख रुपए है।
इनकी रही भूमिका
स्मैक तस्करों को पकड़ने में नीलगंगा थाना प्रभारी तरुण कुरील, एसआई हेमलता शास्ता, एसआई संजय यादव, प्रधान आरक्षक दिग्विजय सिंह, प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, आरक्षक अनिल पंचोली, कपिल राठौर, प्रवीण चौहान और जितेन्द्र पाटीदार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद हरिफाटक ब्रिज के नीचे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। तलाशी के दौरान दोनों के पास से मादक पदार्थ मिला। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। न्यायालय के आदेश पर दोनों को दो दिन की रिमांड पर लिया गया है।
तरुण कुरील, नीलगंगा थाना प्रभारी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…