Ujjain-शराब तस्कर के मकान पर चलाए हथौड़े
-राजीव रत्न कॉलोनी की बस्ती में की कार्रवाई, महिला ने लगाए आरोप
उज्जैन। Wed-10 Mar 2021
नीलगंगा थाने के पीछे राजीव रत्न कॉलोनी में रहने वाले कुख्यात बदमाश के दो मंजिला मकान को पुलिस ने नगर निगम की टीम की सहायता से बुधवार सुबह तोड़ दिया। बदमाश पर शराब तस्करी सहित कई मामले दर्ज थे।
UJJAIN-रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल, देखकर रह जाएंगे दंग
राम नायक उर्फ चीना निवासी राजीव रत्नी कॉलोनी पर शराब तस्करी के मामले दर्ज थे। उसने अवैध कमाई से दो मंजिला मकान बना लिया था। शराब कारोबार में उसकी पत्नी भी शामिल थी। जिसके खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की थी। लेकिन उनकी अवैध गतिविधियां कम नहीं हो रही थी। राम नायक के खिलाफ अवैध शराब तस्करी के साथ ही कई गंभीर अपराध भी शहर के थानों में दर्ज है। लगातार अपराधों और शराब तस्करी में शामिल रहने की वजह से पुलिस ने गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहा है। बुधवार को निगम की टीम ने उसके दो मंजिला मकान को हथौड़ों की सहायता से ध्वस्त कर दिया।
UJJAIN-लाखों की कार में चल रहा था करोड़ों का क्रिकेट सट्टा
Ujjain-सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
महिला ने लगाए आरोप
गौरतलब है कि शराब तस्कर अभी भेरूगढ़ जेल में बंद है। कार्रवाई के दौरान उसकी पत्नी ने विरोध दर्ज कराने का प्रयास किया। उसने पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए। उसने निगम अधिकारियों को बताया था कि उसका पति से तलाक हो चुका है। वह एक साल से घर नहीं आया है। हालांकि पुलिस का कहना था कि महिला भी शराब तस्करी में शामिल रह चुकी है। उसके खिलाफ भी प्रकरण दर्ज थे।
बेगमबाग में हंगामा, सूचना देने पहुंचे अधिकारियों को घेरा
दुकान में तोडफोड़
मक्सीरोड़ स्थित मैत्रीकुंज कालोनी में बारात निकलने के दौरान दुकान के बाहर लगे टेंट को हटाने की बात पर दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट हुई। एक पक्ष के लोगों ने दुकान में तोडफोड़ कर दी। पंवासा पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि शुभम पिता लक्ष्मण सिंह निवासी मैत्रीकुंज कालोनी केसरबाग की दुकान का दिन में उद्घाटन था जिसके लिये उसने दुकान के बाहर टेंट लगाया था। रात में यहां से बारात निकल रही थी जिसमें शामिल लोगों ने टेंट गिराकर दुकान में तोडफोड़ कर दी। शुभम ने साबीर और उसके बेटे के खिलाफ मारपीट व तोडफोड़ की रिपोर्ट पंवासा थाने में दर्ज कराई।
विरोध किया उसके बाद भी नहीं बच पाया बदमाश का मकान
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की जमीन पर किया कब्जा
हादसे का कारण बने चेंबर के ढक्कन पर बनाए खतरों के निशान
6 साल पहले हुआ था झगडा, एक को 7 तो दूसरे को 3 साल की सजा
Ujjain-प्रमोशन हुआ तो खिल गए चेहरे
Ujjain-इस तरह पकडाए लाखों की चोरी के आरोपी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…