- उज्जैन। एसटीएफ उज्जैन की टीम को शुक्रवार को सफलता हाथ लगी। मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसटीएफ की टीम ने बड़नगर रोड स्थित धरमबडला तिराहे पर घेराबंदी कर हथियारों के सौदागरों को दबोचा। कार में सवार तीन बदमाशों के कब्जे से एसटीएफ की टीम ने 14 पिस्टल जब तक की है। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी मंदसौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
एसटीएफ एसपी गीतेश गर्ग ने बताया कि उज्जैन एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग कार में सवार होकर इंगोरिया से उज्जैन की ओर आ रहे हैं। कार में सवार लोगों के पास बड़ी संख्या में हथियार हैं। टीम ने तुरंत बड़नगर रोड स्थित धर्म बड़ा तिराहे पर घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर बाद इंडिका कार क्रमांक एमपी 14 सी बी 31 78 वहां पहुंची। एसटीएफ की टीम ने तुरंत कार को घेर लिया। उसमें सवार तीन लोगों को बाहर निकाला। पुलिस की टीम ने पहले तीनों लोगों की तलाशी ली इस दौरान पुलिस को तीनों के पास से एक एक पिस्टल मिली। शंका के बाद पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली तो पिछली सीट के नीचे से 11 पिस्टल मिली। पुलिस ने तुरंत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर एसटीएफ कार्यालय पर लाया गया। पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पिस्टल और कार जप्त कर ली है।
आदतन अपराधी है तीनों आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम गोपाल पिता खूपचंद्र दीवान 40 साल निवासी बालागंज गांधी चौराह, प्रकाश पिता लक्ष्मणदास सिंधी 54 साल और आत्मराम पिता कोडुमल विशवानी 55 साल दोनों निवासी निवासी रामटेकरी मंदसौर है। पुलिस के अनुसार गोपाल गिरोह का मुख्य सरगना है। तीनों के खिलाफ मंदसौर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है।
सिकलीगर से बनाई गई सभी पिस्टल
पुलिस के अनुसार आरोपियों से जब्त की गई सभी पिस्टल सिकलीगर खरगोन के समीप बनाई गई होगी। 14 पिस्टल में से एक पिस्टल की साईज 6 र्इंच से भी कम है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह इन पिस्टलों को 8 से 10 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायायल में पेश कर रिमांड पर लिया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
उज्जैन एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिन्दे, एसआई जेएस परमार, एएसआई देवेन्द्रसिंह कुशवाह, प्रधानआरक्षक बजरंग कुमार, आरक्षक सुनील झा, संजय शुक्ला, धमेन्द्र बड़ोलिया, राजपालसिंह राठौर, पुष्पेन्द्र यादव, राजेन्द्र परिहार, मनीष राठौर पूनमचंद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…