दो मुंहे सांप और दुर्लभ प्रजाति का उल्लू बेच रहे तस्करों को पकड़ा
एसटीएफ ने की कार्रवाई 6 पुरूष और 4 महिला हिरासत में
उज्जैन।
एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को शांति पैलेस के पीछे उन्हेल रोड बायपास से 6 पुरूष और 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से दुलर्भ प्रजाति का दो मुंहा सांप और एक गोल्डन उल्लू बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी सांप और उल्लू को बेचने की फिराक में घुम रहे थे। उक्त कार्रवाई की जानकारी एसटीएफ ने वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी एसटीएफ कार्यालय पहुंचे और आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया।
मंगलवार को उज्जैन एसटीएफ की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग कार में सवार होकर उन्हेल बायपास रोड पर पहुंचेंगे। उनके पास दो मुंहा सांप (Red send boa ) और एक गोल्डन उल्लू (Golden Eagle owl) है, जिसे वे बेचना चाहते है। मामला गंभीर होने के कारण एसटीएफ ने तुरंत घेराबंदी की और मौके पर पहुंचकर आरोपियों को कार सहित दबोच लिया। पुलिस की टीम ने जब कार की तलाशी ली तो एक झोले में दो मुंहा सांप और दूसरे झोले में उल्लू मिला। पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़कर पुलिस लाईन स्थित एसटीएफ के कार्यालय में लेकर आई। जहां से अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग ने आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया।
इनके पास मिला सांप
पुलिस के अनुसार कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूडी 1151 से रेखा पति ओंकार धरावनिया माली 40 साल निवासी गणेशधाम सुखलिया इंदौर, रश्मि पिता नानुराम यादव 34 साल निवासी ग्वाड़ा मानपुर इंदौर, मुकेश पिता शिवशंकर श्रीवास्तव 44 साल निवासी वैभव कॉलोनी राजगढ़ जिला धार, वैभव पिता रामप्रसाद चौहान 22 साल निवासी बेटमा जिला इंदौर, मनोज गिरि पिता रमेश गिरि 47 साल निवासी अमरापुरी कॉलोनी इंदौर, चेतन पिता राधेश्याम खंडेलवाल 32 साल निवासी बेटमा जिला इंदौर है। इन आरोपियों के पास से दो मुंहा सांप जब्त किया गया था।
इनसे उल्लू किया बरामद
कार क्रमांक एमपी 09 सीजे 4370 से सुधा पति शेषनारायण पांडे 34 साल निवासी मरीमाता इंदौर, निलिमा पति करन माली 26 साल निवासी अम्बेड़कर नगर, इंदौर, करन पिता किशनलाल माली 28 साल निवासी हाटपिपल्या जिला देवास, हाल मुकाम अम्बेड़कर नगर इंदौर, राजकुमार पिता सिद्धनाथ मालवीय 25 साल निवासी खजुरिया कानका सोनकच्छ के पास से उल्लू बरामद किया गया।
सांप और उल्लू का वीडियों देखें…
करोड़ो रुपए है कीमत
एसटीएफ निरीक्षक दीपिका शिन्दे ने बताया कि दो मुंहे सांप की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 2.25 करोड़ रुपए कीमत होगी। बताया जाता है कि दो मुंहे सांप के अंगों से दवाई बनाई जाती है। इसलिए इसकी कीमत इतनी अधिक है। इसी प्रकार गोल्डन उल्लू की तस्करी तांत्रिक क्रियाओं के लिए की जाती है। उसकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जाती है। अधिक कीमत और दुलर्भ होने के कारण तस्करों द्वारा शिकार और इन्हे पकड़ा जाता है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
कार्रवाई में निरीक्षक दीपिका शिन्दे, उपवन क्षेत्रपाल रिजनल रेस्क्यू दल प्रभारी उदयराज पवार, एसआई जेएस परमार, देवेन्द्रसिंह कुशवाहा, प्रधान आरक्षक बजरंग कुमार, आरक्षक सुनील झा, संजय शुक्ला, धमेन्द्र बडोलिया आदी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़े…
पैर फिसलते ही ट्रेन और प्लटेफॉर्म के बीच आ गया युवक, जवान ने दौड़कर बचाई जान, देखें Video
MP Weather Update : 9 साल में पहली बार जुलाई में सुस्त है मॉनसून
लिफाफा कांड: लोकायुक्त ने दिए जांच के आदेश
उज्जैन में संडे लॉकडाउन, एसपी ने संभाला मोर्चा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…