दोस्त के साथ नहाने गया छात्र नदी में डूबा
-नर्मदा-शिप्रा लिंक योजना की नागफनी के पास हुआ हादसा
उज्जैन। Mon-08 Mar 2021
उज्जैन के नागझिरी थाना क्षेत्र के शक्करवासा निवासी कक्षा 8वीं दोस्त के साथ इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी क्षेत्र में सोमवार को नहाने गया था। इस दौरान वह नर्मदा शिप्रा लिंक योजना की नागफनी के बहाव में बह गया। दोस्त ने शोर मचाकर लोगों को इसकी जानकारी दी। देर शाम तक तैराकों द्वारा नदी में छात्र को तलाश गया। लेकिन वह नहीं मिला जिसके कारण तलाशी अभियान रौक दिया गया।
UJJAIN-लाखों की कार में चल रहा था करोड़ों का क्रिकेट सट्टा
शक्करवासा निवासी शेखर ठाकुर 15 साल कक्षा 8वीं का छात्र था। सोमवार दोपहर में वह दोस्त मनीष व एक अन्य के साथ शिप्रा नदी में नहाने गया था। नर्मदा-शिप्रा लिंक की नागफनी के समीप नहाने के दौरान शेखर गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया। लेकिन सफल नहीं हो सके। शोर सुनकर पाइप लाइन पर तैनात कर्मचारी वहां पहुंचा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गांव के लोग भी पहुंंच हो गए। नदी के तल में छात्र की खोजबीन के लिए होमगार्ड के तैराकों ने काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया। लेकिन वह नहीं मिला।
Ujjain-सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत
सुबह शुरू होगा अभियान
नागझिरी थाना प्रभारी जेसी बरडे ने बताया कि अंधेरा होने के कारण शाम 7 बजे तक तैराकों द्वारा तलाशी अभियान रौक दिया गया। सुबह वापस से खोजबीन की जाएगी। पुलिस को उसके भाई ने बताया कि माता-पिता गुना गए हुए है।
बेगमबाग में हंगामा, सूचना देने पहुंचे अधिकारियों को घेरा
दोना पत्तल कारखाने में लगी आग
उज्जैन। आगर रोड स्थित ग्राम चककमेड़ के दोना पत्तल कारखाने में सोमवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन दमकलें आग बुझाने पहुंची। यहां दोना पत्तल बनाने के कागज व कतरन में तेजी से आग फैल रही थी। कारखाना मालिक का कहना था कि आग किन कारणों के चलते लगी इसकी जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि इतना बड़ा कारखाना संचालित होने के बावजूद मालिक द्वारा आग बुझाने के यंत्र यहां पर नहीं रखे गये थे इस कारण आग बुझाने के काम में भी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़े…
विरोध किया उसके बाद भी नहीं बच पाया बदमाश का मकान
जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 400 करोड़ की जमीन पर किया कब्जा
हादसे का कारण बने चेंबर के ढक्कन पर बनाए खतरों के निशान
6 साल पहले हुआ था झगडा, एक को 7 तो दूसरे को 3 साल की सजा
Ujjain-प्रमोशन हुआ तो खिल गए चेहरे
Ujjain-इस तरह पकडाए लाखों की चोरी के आरोपी
Ujjain-जेल में बंद शबनम के मैरिज हॉल को तोड़ा
वीडियो वायरल-चरक अस्पताल में महिलाओं के बीच चले ताल घुसे
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…