Stunt on Road Viral Video बाइक सवार ने सड़क पर किया खतरनाक स्टंट, पुलिस ने काटा 9100 का चालान-वीडियो
Stunt on Road Viral Video वीडियो सोशल मीडिया पर लाइक पाने के लिए जिंदगी से कर रहे खिलवाड़, पुलिस ने की कार्रवाई
Stunt on Road Viral Video: इन दिनों स्टंट और खतरों का खिलाड़ी बनने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. कई बार सड़कों पर स्टंट करते हुए युवा अपनी जान के साथ-साथ कई लोगों की जान को भी खतरे में डाल देते हैं. वाहनों पर स्टंट करते हुए वह हादसों का शिकार होते नजर आ रहे हैं. वहीं कई स्टंट वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से कार्रवाई कर चालान भी किया जाता है.
ये भी पढ़े बच्ची ने बनाया ऐसा बहाना, रिकॉर्ड करने से रोक नहीं पाया पिता, वीडियो हो गया वायरल
ये भी पढ़े पाकिस्तान का ‘मास्टरशेफ’ देखकर छूटेगी हंसी, दुकान से खरीदकर शो में लाई बिरयानी
Stunt on Road Viral Video हादसों के साथ-साथ पुलिस के चालान कटने का डर भी इन दिनों स्टंटमैन पर असर नहीं कर रहा है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले का बताया जा रहा है. जिसमें एक शख्स बाइक को फुल स्पीड में चलाते हुए रामपुर की सड़कों पर स्टंट करता नजर आ रहा है. यह देख रामपुर पुलिस हरकत में आई और स्टंट करने वाले युवक की बाइक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
वीडियो रामपुर उत्तर प्रदेश का है, जहाँ इस युवक को फिल्मी स्टाइल में बाइक पर स्टंट करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर काटा 9100 रुपए का चालान। pic.twitter.com/Nu4KQPOE6P
— Anand Kalra ( सनातनी ) (@anandkalra69) March 16, 2023
Stunt on Road Viral Video जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाइक पर तेज गति से चलते हुए एक युवक हाथ हिलाते हुए स्टंट कर रहा था. जिस दौरान उनके साथी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके वायरल होने के बाद यूजर्स काफी भड़क गए और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर उस पर 9100 रुपये का चालान कर दिया.
#एसपी_रामपुर के निर्देशन में थाना अजीमनगर #RampurPolice द्वारा बाइक पर स्टंट करने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही ।#UPPolice #UPPInNews #RampurPoliceInNews pic.twitter.com/lU8Be6voCk
— Rampur police (@rampurpolice) March 16, 2023
ये भी पढ़े एक बार फिर दिखेगा Mirzapur 3 Amazon Prime में मुन्ना का जलवा
ये भी पढ़े 17 साल बाद सामने आयी सलमान खान की बीवी, पत्नी और बेटी ने दिया बयान
फिलहाल खबर लिखे जाने तक युवक का वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. जिसे लाखों यूजर्स देख चुके हैं और सड़क पर लापरवाही से बाइक चलाने के लिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इस तरह से स्टंट करने की वजह से आए दिन कई बड़े हादसे हो जाते हैं. Stunt on Road Viral Video जिसका शिकार होकर आम लोग अक्सर काल के गाल में समा जाते हैं.
वाट्सऐप पर जुड़िये हमारे साथ
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…