उज्जैन। Sun-06 Jun 2021
कोरोना संक्रमण कम होने के बाद एक जून से शहर को अनलॉक किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। 5 दिन तक राहत मिलने के बाद शहर में 34 घंटो का लॉकडाउन लगाया गया था। जिसका असर रविवार को देखने को मिला। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग भी अपने घरों में ही रहे। आवश्यक कार्य होने पर ही कुछ लोग सड़कों पर आए।
कोरोना संक्रमण की चपेट से शहर अब धीरे-धीरे उबर रहा है। कोरोना से पीड़ित नए मरीजों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है। जिसका बेहतर परिणाम शहर को अनलॉक के रूप में मिला। पिछले 5 दिनों से तय नियमों के अनुसार बाजार खुल रहा था। जबकि प्रशासन द्वारा पूर्व से निर्धारित 34 घंटे का लॉकडाउन शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहा। रविवार को सुबह से ही शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। गिनती के लोग ही घरों से बाहर निकले। पूरे बाजार में व्यापारियों ने प्रशासन के निर्णय का पालन करते हुए अपनी दुकानें नहीं खोली थी। शहर के प्रमुख चौराहों को रात में ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था। इमरजेंसी सेवा में लगे लोगों को आने जाने की छूट दी गई है।
Video-भेरूगढ़ पुलिस ने छापा मारा, 480 लीटर एसिड जब्त
फल सब्जी वालों को छूट
प्रशासन में लॉकडाउन के दौरान फल और सब्जी वालों को फेरी लगाकर व्यवसाय करने की छूट दी है जिसके चलते गली मोहल्लों में सब्जी और फल वाले पहुंचते दिखाई दे रहे थे। शहर वासियों द्वारा जिस तरह से प्रशासन के आदेश और कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि जल्दी धार्मिक नगरी और ग्रामीण क्षेत्र कोरोना से मुक्त हो जाएंगे। लेकिन लोगों को सावधान रहना होगा तभी तीसरी लहर का खतरा टाला जा सकेगा।
5 स्टॉर होटल से कम नहीं है उज्जैन का यह थाना
प्रमुख चौराहे पर लगाए बेरिकेंड
पूर्व निर्धारित होने के कारण शनिवार रात से ही पुलिस ने शहर के लगभग सभी प्रमुख चौराहों पर बेरिकेडिंग कर दी थी। आगर रोड पर मंडी चौराहा, बीमा अस्पताल, कोयला फाटक, चामुंडा माता और देवासगेट चौराह पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे। इसके अलावा कंठाल, दौलतगंज, फव्वारा चौक पर भी पुलिस बल तैनात था। वहीं नए शहर में टॉवर चौक पूरी तहर से सील कर दिया था। इसके अलावा तीन बत्ती चौराहा, सिंधी कॉलोनी, घास मंडी चौराहा भी बंद कर दिया गया था।
UJJAIN-पुलिस से नहीं बच सका शातिर बदमााश
प्लास्टिक की पिस्टल से लूटने निकले थे एटीएम
UJJAIN-महिला को देखकर सांसद ने जोड़ लिए हाथ
चंदननगर में पडोसियों के विवाद में डबल मर्डर
मामूली विवाद के बाद तिलकेश्वर कॉलोनी में युवक की हत्या
बदमाशों से ठगाई वृद्धा तीन थानों के बीच होती रही परेशान
महाकाल परिसर की खुदाई में मिला ऐसा कुछ, रह जाएंगे हैरान
7 साल से बंद रेलवे ट्रेक पर अभी नहीं दौड़ेगी ट्रेन
UJJAIN-गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
एडवांस टेक्नॉलाजी की बोट से बचेगी डूब रहे लोगों की जान
एक सप्ताह में कोरोना से उद्योगपति पिता-पुत्र का निधन
उज्जैन के ठेकेदार को लाखों का चूना लगाकर भागी युवती
Video-हादसे में भाई-बहन की मौत, माता-पिता शव लेकर भागे
वैक्सीनेशन में उज्जैन ने बताया रिकार्ड, इतने लोगों को वैक्सीन
अपनी इस गलती के कारण सांसद ने कटवाया खुद का चालन
महाकाल मंदिर में खुदाई के दौरान मिले प्राचिन मंदिर के अवशेष
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…