Ujjain-सूदखोर भाजपा नेताओं ने कोर्ट में किया सरेंडर
-तंग आकर फोटोग्राफर ने की थी आत्महत्या, पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौप
उज्जैन। Tue-16 Feb 2021
फोटोग्राफर नीलेश शेल्के आत्महत्या प्रकरण में महीनों से फरार चल रहे सूदखोर भाजपा नेताओं ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर चिंतामण पुलिस को सौप दिया।
अभिषेक नगर निवासी नीलेश राव शेल्के ने 24 सिंतबर 2020 को बड़नगर रोड स्थित धरमबड़ला के पास जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। शेल्के ने सूदखोरों से एक लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर शेल्के ने कदम उठाया था। पुलिस को सुसाइड नोट मिला था, जिसमें दौलतगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौहान का नाम लेते हुए लिखा था कि दूध के व्यापारी दिग्विजय से उसने एक लाख रुपए कर्ज लिए थे, जिसे उसने चुका दिया। बावजूद इसके दिग्विजय दोगुने रुपए वसूल चुका है। 20 प्रतिशत ब्याज भी चुकाया। फिर भी दिग्विजय मूलधन और ब्याज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करता है।
भक्त का दान-महाकाल को अर्पित की जीवन भर की जमा पूंजी
UJJAIN-ऐसा क्या हुआ जो कपड़े उतारने के बाद की हत्या
युवक की हत्या-रास्ते से निकलने की बात को लेकर हुआ था झगड़ा
कौन है समीर फायनेंस
सुसाइड नोट के आधार पर चिंतामण पुलिस ने भाजपा नेता दिग्विजय, रणदीप और अतुल, विजय पटेल और समीर फाईनेंस वाले पर प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने महू से विजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि तीनों भाजपा नेता फरार चल रहे थे। पुलिस लगातार आरोपियों को तलाश कर ही थी। पुलिस को अभी तक समीर फायनेंस के संबंध में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लग पाई है।
विक्रम विश्वविद्यालय के विद्वानो से हो गई चूक
UJJAIN-सावधान-कहीं आप को न ठग ले फर्जी लोन एप
पुलिसकर्मी का बेटा कर रहा था यह काम, पुलिस भी रह गई दंग
गिरफ्तारी पर था इनाम
चिंतामण पुलिस ने उक्त मामले में भाजपा नेता दिग्विजय निवासी प्रेमछाया मार्ग, रणदीप मक्कड़ निवासी तिरूपति हाइट्स, अतुल गेहलोत निवासी रामीनगर, विजय पटेल महूवाला निवासी इंदौर व समीर फाइनेंस के संचालक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था। तत्कालीन एसपी ने आरोपियों पर पांच-पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था।
10 दिनों की होगी गुप्त नवरात्रि, दश महाविद्या साधना का श्रेष्ठकाल
आत्महत्या-चादर का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी
ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हुए दिमाग में आया धोखाधड़ी का आईडिया
ujjain-कलयुगी पिता को अंतिम सांस तक जेल की सजा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…