7 लाख से अधिक लोगों का हुआ सर्वे, 4 हजार मिले बीमार
-4 हजार 85 मरीजो को बांटी मेडिकल किट, तीसरे चरण में फिर होगा सर्वे
उज्जैन में कोरोना संक्रमण को जड से खत्म करने के लिए जिले स्तर पर किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पूरे जिले में 7 लाख से अधिक लोगों को सर्वे हो चुका है। जिसमें से 4 हजार से अधिक लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित होने पर मेडिकल किट बांटी गई। जल्द की उक्त अभियान का तीसरा चरण भी शुरू किया जाएगा।
उज्जैन। Sun-09 May 2021
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर जिले में किल कोरोना अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत संपूर्ण जिले में 1879 सर्वे दल गठित किए गए हैं तथा इनका पर्यवेक्षण करने के लिए 326 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिले में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में दो बार सर्वे हो चुका है। अब तक लगभग 7 लाख 77 हजार 753 लोगों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।
इसमें से सर्दी खांसी बुखार के मरीजों को 4085 मेडिकल किट वितरित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से जितेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि किल करोना अभियान के तीसरे चरण में पुन: घर-घर जाकर संदिग्ध मरीजों की पहचान की जाएगी एवं उन्हें दवाई किट वितरित किए जाएंगे।
माधवनगर अस्पताल में इस तरह हो रहा है इलाज
50 बेड का अस्पताल शुरू
चिमनगंज मंडी स्थित आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में रविवार को 50 बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोर मुडला आदि ने किया। उद्घाटन के बाद जनप्रतिनिधियों द्वारा हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया गया उल्लेखनीय है कि इस अस्पताल में 33 ऑक्सीजन बेड एवं 17 बेड बिना ऑक्सीजन के तैयार किए गए हैं।
आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर जेपी चौरसिया ने बताया कि अस्पताल में सोमवार से कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना वायरस के उपचार के लिए ऑक्सीजन बेड की संख्या निरतंर बढ़ाई जा रही है। साथ ही मरीजो को उच्च कोटि का उपचार मिल सके इसके लिए समस्त संसाधन जुटाए जा रहे हैं।
7 गुना अधिक दाम पर बेच रहा था ऑक्सीजन फ्लो मीटर
58 मरीज हुए स्वस्थ्य
कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर एवं पूर्ण स्वस्थ होकर आज विभिन्न शासकीय व अधिग्रहित अस्पताल से कुल मरीज डिस्चार्ज होकर घर गए हैं। इनमें से चरक से 8, माधवनगर से 9, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से 10 मरीज तथा अमलतास से 31 इस तरह कुल 58 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर गए है। अपर कलेक्टर एसएस रावत ने यह जानकारी दी।
थाने से कुछ ही दूरी पर स्थित एसबीआई बैंक के ताले टूटे
कंट्रोल से बांटा खराब गेंहू और चावल, एफआईआर दर्ज
घर को बनाया अस्पताल, कोविड मरीज का चल रहा था इलाज
कोरोना वायरस खत्म करने के लिए दंडवत यात्रा पर निकले बाबा
Ujjain-गुरुनानक एवं देशमुख अस्पताल पर हो सकती है FIR
Ujjain-700 रुपए के खातिर काट दिया दोस्त का गला
आईटी सेल ने उठाई जनता की आवाज, माफ हो बिजली बिल
जिले में 12 सेंटरों पर लगाए जाएगें 18 प्लस को वैक्सीन
कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान गिरफ्तार, जमानत पर छोडा
Ujjain- सीएसपी ने भांग बेच रहे पिता-पुत्र को दबोचा
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…