जेल की बिल्डिंग से कूदा हत्या का आरोपी, मौके पर ही मौत
-तीन घंटे तक परिजनों ने किया हंगामा, चार प्रहरी निलंबित
उज्जैन। Mon-02 nov 2020
केन्द्रीय भैरवगढ़ जेल में अष्टकोण बिल्डिंग से कूद कर हत्या के आरोपी ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर परिजन और समाज के लोग मौके पर पहुंच गए थे। तकरीबन 3 घंटे तक लोगों ने जेल के बाहर जमकर हंगामा मचाया। घटना को गंभीरता से लेते हुए जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने तीन प्रहरियों के साथ मुख्य प्रहरी को निलंबित कर दिया। मृतक विचाराधीन कैदी दुर्लभ कश्यप की हत्या के आरोप में बंद था।
दुर्लभ कश्यप हत्या कांड के विचाराधीन कैदी सिराजुद्दीन पिता ताजुद्दीन निवासी हेलावाड़ी ने सोमवार सुबह 7.30 से 7.45 के बीच जेल प्रहरियों से नजर बचाते हुए जेल परिसर में स्थित अष्टकोण बिल्डिंग की छत पर पहुंच गया। इसके बाद सिराजुद्दीन ने वहां से कूद कर आत्महत्या कर ली। सिराजुद्दीन जमीन पर गिरा तो यहां करीब 20-25 कैदी मौजूद थे उन्होंने शोर मचाया तो सूचना मिलते ही जेल अधीक्षक अलका सोनकर अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची। उसे तत्काल जेल मेें स्थित अस्पताल में ले जाया गया।
जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर हेलावाड़ी और हम्मालवाड़ी के लोग जेल के बाहर जमा हो गए थे। दोपहर 12 से 3 बजे तक लोगों ने हंगामा किया। जानकारी मिलते ही मजिस्ट्रेट, एएसपी अमरेन्द्रसिंह, भेरूगढ़ थाना प्रभारी जेआर बरड़े पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लोगों को सझाइश दी गई। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया गया।
सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन और समाज के लोग भैरवगढ़ जेल पहुंचे। परिवार की महिलाओं और अन्य लोगों द्वारा आक्रोशित होकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी दौरान शहर काजी वहां पहुंचे। जिन्हें मृतक के भाई के साथ जेल अधीक्षक अलका सोनकर जेल के अंदर लेकर पहुंची। जहां मृतक के साथ बैरक नंबर 8 में बंद राजा, शादाब, अमन भुरा से चर्चा करवाई गई। तीनों ने बताया कि सिराजुद्दीन नमाज पढ़कर बाहर निकला और आत्महत्या कर ली।
लापरवाही पर किया निलंबित
सोमवार सुबह उठकर सिराजुद्दीन ने नमाज पढी और वह जेल परिसर में स्थित बिल्डिंग पर पहुंचा जहां वॉच टॉवर भी है। लेकिन टॉवर पर जाने वाले गेट पर तला लगा था। यहां पर मुख्य प्रहरी गोवर्धन सिंह व अन्य प्रहरी अर्जुन रघुवंशी, नारायण बागरी, व नारायण तोमर की ड्यूटी रहती है। जेल प्रहरियों से बचते हुए सिराजुद्दीन बिल्डिंग की छत पर जा पहुंचा और वहां से नीचे छलांग लगा दी। सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक ने चारों पहरियों को गंभीर लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है।
सितंबर से था जेल में बंद
गौरतलब है कि 7-8 सितंबर की रात में हेलवाड़ी और केडी गेट के समीप दुर्लभ कश्यप की हत्या हो गई। उक्त मामलें में जीवाजीगंज पुलिस ने 13 सितंबर को सिराजुद्दीन को गिरफ्तार कर भैरवगढ़ जेल भेज दिया था। जेल में उसे खण्ड ब में बैरक नंबर 8 में प्रकरण में साथी राजा, शादाब और अमन भुरा के साथ बंद था। उक्त मामले में मजिस्ट्रे जांच भी शुरू हो गई है। घटना स्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम भी पहुंच गई थी।
हत्या के मामले में विचाराधीन कैदी ने अष्टकोण बिल्डिंग की छत से कूद कर आत्महत्या कर ली। मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन प्रहरी और एक मुख्य प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है।
अलका सोनकर, जेल अधीक्षक
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…