पटेल नगर में युवक की संदिग्ध मौत, गले पर मिले निशान
-पटेल नगर में एक कमरे से आ रही थी बद्बू , पुलिस ने ताला तोड़ा
उज्जैन। अंकपात मार्ग स्थित पटेल नगर में शुक्रवार सुबह एक मकान में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने ताला तोड़कर शव को कमरे से बाहर निकाला। मृतक के गले पर निशान मिले है। जिससे शंका है कि उसकी हत्या की होगी। हालांकि पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। युवक पिछले तीन दिनों से गायब था।
यह भी पढ़े…इंदौर रोड पर दर्दनाक हादसा, पति-पत्नी की मौत
चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह पटेल नगर निवासी रमेश लालवानी के घर के एक कमरे में बाथरूम के समीप बेटे हिमांशू का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कमरे से बद्बू आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था। जिसके कारण पुलिस ने ताला तोड़कर लाश को बाहर निकाला। वहीं जांच के लिए एफएसएल अधिकारी डॉ. प्रीति गायकवाड़ को बुलाया गया। जहां एफएसएल अधिकारी ने भौतिक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि हिमांशू पिछले तीन दिनों से किसी को दिखाई नहीं दे रहा था। बाहर से ताला लगा होने के कारण पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा है। शंका है कि हिमांशू की हत्या की गई होगी।
यह भी पढ़े…
- ब्लाइंड मर्डर का खुलासा-सगे भाई ने हाली के साथ कर दी हत्या
- इंजीनियर के हत्यारे बेटे को बचाने वाले पिता को भी पुलिस ने आरोपी बनाया
- इंजीनियर की हत्या, ढांचा भवन के समीप बदमाशों ने किया हमला
अलग कमरें में रहता था मृतक
चिमनगंज थाने के एसआई यादवेंन्द्र परिहार ने बताया कि मृतक के पिता रमेश लालवानी छोटा मोटा काम कर अपना गुजर बसर करते है। पिता ने पुलिस को बताया कि हिमांशू की संगत कुछ संदिग्ध युवकों से हो गई थी। जिसके कारण वह आए दिन विवाद करता था। काम धंधा नहीं करने के कारण पिता ने उसे अलग कर दूसरा कमरा रहने के लिए दे दिया था। वह अक्सर अपने घर से दो तीन दिन लगातार गायब रहता था। तीन दिन से वह घर नहीं आया तो परिजनों को लगा की वह अपने दोस्त के साथ गया होगा।
यह भी पढ़े…
- Murder -दोस्ती में दगा, घायल युवक की तीन दिन बाद मौत
- नकाबपोश बदमाशों ने चकरावदा टोल पर की तोड़फोड़
- तस्कर से लाखों की स्मैक जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर डॉग स्क्वॉट को भी बुलाया गया था। लेकिन कोई खास जानकारी नहीं मिली। बाहर से ताला लगा होने के कारण मामला हत्या का लग रहा है। वहीं एफएसएल जांच में भी मृतक के गले से हलके निशान मिले है। शंका है कि युवक का गला घोटकर मारा गया होगा। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौक का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का प्र्रतित होता है। मृतक के गले से हलके निशान दिखाई पड़ हरे है। हालांकि शव तीन दिन पुराना होने के कारण डिकम्पोस्ड होने लग गया था। फिर भी पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
डॉ. प्रीति गायकवाड़, एफएसएल अधिकारी
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर, जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरें, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी अलर्ट, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…
पढ़ते रहे thetadkanews.com देखें खबरे हमारे यूट्यूब चैनल The Tadka News पर जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड की खबरों की अपडेट Whats app ग्रुप और Telegram ग्रुप पर पाए, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, सरकारी योजनाएं, सरकारी नौकरी का अलर्ट हमारे, जुड़िये हमारे फेसबुक Tadka News पेज से…